Chhattisgarh

Local Holiday: देवउठनी एकादशी पर्व पर स्थानीय अवकाश घोषित

Local Holiday। कोंडागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत द्वारा पूर्व में जारी स्थानीय अवकाश में आंशिक संशोधन करते हुए 12 नवंबर 2024 दिन मंगलवार को देवउठनी एकादशी पर्व (तुलसी विवाह) के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह घोषित स्थानीय अवकाश कोषालय, उपकोषालय एवं बैंकों के लिए लागू नहीं होंगे।

Telegram Group Follow Now

कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन और यूनिसेफ के संयोजन से जिले में एनीमिया मुक्त कोंडागांव एवं सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य और बाल संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के अवलोकन हेतु यूनिसेफ इण्डिया चीफ श्री डेनिश लारसेन, लोपामुद्रा त्रिपाठी एवं छत्तीसगढ़ राज्य के सामाजिक व्यवहार परिवर्तन विशेषज्ञ श्री अभिषेक सिंह ने जिले का दौरा किया।

यह कार्यक्रम विकासखंड फ़रसगांव के मांझी आठगांव में आयोजित किया गया, जहां पंच प्रतिनिधि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्वयंसेवकों ने आगंतुकों का मांदरी नाचा एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।

माध्यमिक शाला मांझापारा मांझीआठगांव में शिक्षकों के साथ पंथक कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें शिक्षिका सुश्री निहारिका यादव ने सामाजिक भावनात्मक कौशल के महत्व को बताया।

बच्चों ने डर और तनाव को खत्म करने के लिए लाल गुब्बारा व सांप सीढ़ी की गतिविधि भी की। साथ ही आई ई सी मटेरियल का प्रदर्शन किया गया।

प्रतिनिधिमंडल ने आंगनबाड़ी केंद्र में एनीमिया मुक्त कोंडागांव कार्यक्रम का भी अवलोकन किया। इस दौरान डीपीएम भावना महलवार ने एनीमिया मुक्त कोंडागांव कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी प्रदर्शित की गई।

गर्भवती महिलाओं के साथ पोषण एवं मानसिक स्वास्थ्य के संबंध पर चर्चा हुई, जिसमें पोषण पखवाड़ा का प्रदर्शन कर बच्चों, किशोरियों एवं महिलाओं को पोषण युक्त भोजन को अपने आहार में शामिल करने की सलाह दी गई।

CG News: बलौदाबाजार में खुलेगा बीएड महाविद्यालय, ट्रांसपोर्ट नगर की सौगात भी

ग्राम पंचायत में मानसिक स्वास्थ्य और बाल संरक्षण पर कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों ग्रामीण महिलाओं एवं युवोदय कोण्डानार चैंप्स के वॉलिंटियर्स द्वारा अपने अनुभव साझा किए।

इस दौरान उड़न छू ताली, शम्मी डांस एवं बस्तर अंचल की क्षेत्रीय गाने पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। सामुदायिक स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य को अच्छा रखने के तरीकों पर भी चर्चा हुई।

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close