Lockdown:कोरबा से भागकर सीपत आये दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Shri Mi
2 Min Read
States And Union Territories Of India, Akshardham Temple Attack,

बिलासपुर।कोरोना महामारी के बावजूद नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है।बिना अनुमति लोग एक जिले से दूसरे जिले आ जा रहे हैं।इसी क्रम में कोरबा जिले के कटघोरा से दो युवक चोरी छुप कर भागकर सीपत आ गए।यहां होम आइसोलेट होने के बजाय इधर-उधर घूमते फिर रहे थे। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई है।सीएसपी से मिली जानकारी के अनुसार सीपत पुलिस रविवार को पेट्रोलिंग पर निकली थी। इस दौरान ग्रामीणों को बाहर से आए लोगों की जानकारी देने समझाइश दी जा रही थी।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप (NEWS) ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

साथ ही ऐसे लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी भी जुटाने पुलिस द्वारा कहा जा रहा था तभी पुलिस को सूचना मिली कि को कुकदा निवासी दो युवक कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर में रहते हैं। दोनों कोरबा से गांव पहुंचे हैं और यहां घूम रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों की पता साजी शुरू कर दी और दोनों युवकों को पकड़ लिया।

पुलिस ने कूक्दा निवासी बरसाती लाल साहू और सुशील दास महंत को गिरफ्तार किया।सुशील दास कोरबा में रहता है। दोनों से पूछताछ करने पर पता चला कि बिना अनुमति के कोरोना संक्रमित जिले से भाग कर आए हैं।वहीं गांव में होम आइसोलेट और स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दिए बगैर घूम रहे हैं। पुलिस उन्हें पकड़ कर थाने ले आई।दोनों युवकों की इस लापरवाही पर पुलिस ने धारा 188 के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close