Lockdown:सभी ट्रकों को आने-जाने की अनुमति,ICMR ने बताया-अभी जितना स्टॉक है उसमें 6 हफ्ते की टेस्टिंग कर सकते हैं,घबराने की जरुरत नहीं

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।सोमवार को देश में #CoronaVirus की वर्तमान स्थिति और उससे निपटने की तैयारियों को लेकर गृह मंत्रालय ,ICMR ने प्रेस वार्ता की है।इस दौरान गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव, पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि सभी ट्रकों को आने-जाने की अनुमति है, कार्गो मूवमेंट के लिए किसी अतिरिक्त पास की आवश्यकता नहीं हैं, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति नियंत्रण में है, मंत्रालय के दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए।उन्होने कहाकि मेन्यूफैक्चरिंग यूनिट को समस्या न आए इसका ध्यान रखना चाहिए, वेयरहाउस, कोल्ड स्टोरेज को सुचारु रुप से चलाने की अनुमति देनी चाहिए।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप (NEWS) ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

इधर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के रमन आर. गंगाखेडकर ने बताया कि कल तक दो लाख 6 हजार 212 टेस्ट हुए है। अलग-अलग जगहों पर नई लैब, ट्रेनिंग, टेस्टिंग आदि देखने के लिए हमने 14 मेंटोर इंस्टिट्यूट तैयार किए हैं। अभी जितना स्टॉक है उसमें हम 6 हफ्ता टेस्टिंग आराम से कर सकते हैं, घबराने की कोई जरुरत नहीं है।

स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया कि 1.9 करोड़ मास्क का उत्पादन किया जा चुका है। कल तक 206213 टेस्ट किए गए है। दस अप्रैल तक 30 करोड़ लोगों को 28 हजार करोड़ की सहायता दी गई है ।मंत्रालय ने बताया कि कोरोनावायरस से एक दिन में 35 लोगों की मौत हुई । कोरोनावायरस के देश में 796 नए मामले सामने आए हैं । 15 राज्यों में पिछले 14 दिनों से कोई केस सामने नहीं आया है ।वही संक्रमण से ग्रसित 857 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए । पिछले एक दिन में 141 मरीज ठीक हुए

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close