LOCKDOWN-एक और जिले में लॉकडाउन का आदेश किया गया जारी…कल रात से एक सप्ताह के लिए होगा बंद

Chief Editor

गरियाबंद।छत्तीसगढ़ में कोरोना के गहराते संकट के बीच प्रदेश का एक जिला लॉकडाउन होने जा रहा है। गरियाबंद में ये लॉकडाउन एक सप्ताह का लगने जा रहा है। 23 सितंबर की रात 9 बजे से 30 सितंबर की रात 9 बजे तक ये लॉकडाउन प्रभावी होगा। कलेक्टर गरियाबंद ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।मिली जानकारी के अनुसार जिले की सभी सीमाओं को सील किया जा रहाहै, वहीं आने-जाने वालों का पूरा डेटा भी रखा जायेगा। जिले से बाहर जाने वालों को ईपास की जरूरत होगी, बिना ई पास के वो जिले से बाहर ना तो जा सकेंगे और ना ही आ सकेंगे। लॉकडाउन के दौरान जिले की सभी सीमाएं सील जायेगी, सिर्फ दवा की दुकान को ही खोलने की इजाजत होगी।सीजीवाल न्यूज के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

पेट्रोल पंप खुलेंगे जरूर, लेकिस शासकीय वाहन और इमरजेंसी सेवाओं में लगी गाड़ियों को ही पेट्रोल मिलेगा। वहीं मीडियाकर्मियों और स्टूडेंट्स को कॉल लेटर या आईडी कार्ड दिखाने पर पेट्रोल मिलेगा।दूध पार्लर सुबह 2 घंटे और शाम में डेढ़ घंटे के लिए खुलेगा। दुकान के सामने स्टाल बनाकर समान को बेचा जायेगा। एलपीजी सिलेंडर की होम डिलीवरी होगी। जिले की सभी शराब दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया है। वहीं धार्मिक व पर्यटन स्थल को भी बंद कर दिया गया है। सभी केंद्रीय, शासकीय व अर्धशासकीय व निजी कार्यालय बंद करने का निर्देश दिया गया है।

देखे VIDEO

close