LOCKDOWN की घोषणा-कोरोना हुआ बेकाबू,यहाँ 15 से 21 मार्च तक लॉकडाउन ,जारी रहेंगी ज़रूरी सेवाएं

Shri Mi
1 Min Read

नागपुर। कोरोना के नए मामलों में हो रहे इजाफे के कारण नागपुर शहर में 15 से 21 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है, इस दौरान जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी.घोषणा में कहा गया है कि सब्जियां, फ्रूट शॉप, मिल्‍क बूथ जैसी जरूरी सेवाएं लॉकडाउन के दौरान जारी रहे. महाराष्‍ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने संकेत दिया था कि राज्‍य में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या बढ़ने के कारण राज्‍य के कई हिस्‍सों में लॉकडाउन लगाने की नौबत आ सकती है. सीएम ने कहा था कि आने वाले दिनों में राज्‍य के कुछ स्‍थानों में लॉकडाउन की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. हमने आने वाले कु‍छ दिनों में स्थिति को देखते हुए इस बारे में निर्णय करेंगे. नागपुर के इन सभी क्षेत्रों में लॉकडाउन लागू किया गया है जो नागपुर पुलिस कमिश्‍नर के अधिकार क्षेत्र में आते हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close