लॉकडाउन-कर्फ्यू का असर कोरोना टीकाकरण पर ना पड़े, केंद्र का सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र

Shri Mi
2 Min Read

दिल्ली।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को लॉकडाउन और कर्फ्यू को लेकर एक पत्र लिखा है. पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सलाह दी है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उनकी तरफ से लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से वैक्सीनेशन अभियान में कोई असर नहीं पड़ना चाहिए.साथ ही पत्र में कहा गया है कि लॉकडाउन, कर्फ्यू या दूसरे किसी तरह के प्रतिबंधों के चलते लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. आदेश में कहा गया है कि कोविड वैक्सीनेशन सेंटर वाले अस्पताल पहले की ही तरह लोगों को वैक्सीन लगाते रहेंगे. मंत्रालय ने ये भी कहा कि इन अस्पतालों में एक अलग इमारत या ब्लॉक में टीकाकरण सेवाएं प्रदान की जानी चाहिए, जो बिल्डिंग ब्लॉक से अलग हो जहां कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा हो.

Join Our WhatsApp Group Join Now

पूरे देशभर में पिछले 24 घंटों में 1,501 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते जान गई है. साथ ही 2 लाख 61 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जो पिछले दिन के 2.34 लाख के मुकाबले करीब 11.5 फीसदी ज्यादा हैं. वहीं सक्रिय मामलों की कुल संख्या 18,01,316 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,28,09,643 है.

उधर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि भारत ने दुनिया में सबसे तेजी से 92 दिनों में 12 करोड़ वैक्सीनेशन किया. गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश ने अकेले कोरोनावायरस वैक्सीन की एक-एक करोड़ से ज्यादा डोज लगाई है. कोरोना महामारी की ये दूसरी लहर अब छोटे बच्चों के लिए भी ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है. देश के 5 राज्यों में 80 हजार से ज्यादा बच्चे कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

टीका लगवाकर लौट रही महिला से छेड़छाड़..ज्ञानी दास को पुलिस ने किया गिरफ्तार..भेजा गया जेल

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close