पूरे देश में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन! सोशल मीडिया पर वायरल इस खबर का सच जानिए

Shri Mi
3 Min Read

देश में कोरोना महामारी और तेजी से फैलते संक्रमण के बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो बहुत तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर को ‘ब्रेकिंग’ न्यूज के रूप में शेयर किया जा रहा है. इस तस्वीर के मुताबिक देश में 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया जाएगा.कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सोशल मीडिया पर आजकल ऐसी कई खबरें देखी जा रही हैं जिसमें भ्रामक दावे किए जा रहे हैं. लॉकडाउन को लेकर पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों और जानकारियों की बाढ़ आ गई है. ऐसी ही एक तस्वीर यह भी है जिसे ब्रेकिंग न्यूज बताकर शेयर किया जा रहा है. तस्वीर पर लिखा है कि 15 से 30 अप्रैल तक पूरे देश में टोटल लॉकडाउन का ऐलान होगा. दूसरी ओर सरकार ने इस खबर को पूरी तरह से फर्जी बताया है और ऐसी भ्रामक जानकारी से सावधान रहने के लिए कहा है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

क्या कहा सरकार ने

सरकारी संस्था प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो (PIB) ने इस तस्वीर का विश्लेषण किया है और इसमें दी गई जानकारी को फेक बताया है. पीआईबी ने एक ट्वीट में लिखा है, एक Morphed तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा 15 से 30 अप्रैल तक देश भर में लॉकडाउन लगाया जाएगा. PIB के मुताबिक, यह दावा फर्जी है. भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन के संबंध में ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है. कृपया ऐसी भ्रामक तस्वीरों या संदेशों को साझा न करें.

तस्वीर से छेड़छाड़

दरअसल यह एक मॉर्फ तस्वीर है. यानी कि असली तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर भ्रामक जानकारी दी गई है. तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो लगा है और इस जानकारी को लॉकडाउन ब्रेकिंग कहा जा रहा है. शरारती तत्वों ने कोरोना के दौरान लोगों के भय और डर को और ज्यादा बढ़ाने के लिए ऐसी तस्वीर का सहारा लिया है. हालांकि ऐसी खबर या तस्वीर सोशल मीडिया पर कोई नई बात नहीं है.कई दिनों से इस तरह की हरकत देखी जा रही है और लोग भी बिना पड़ताल किए ऐसी भ्रामक तस्वीरों या खबरों को तेजी से फॉरवर्ड कर रहे हैं. इससे लोगों में और ज्यादा भ्रम की स्थिति बन रही है. सरकार ने इससे बचने की अपील की है ताकि कोरोना काल में लोगों को परेशानी नहीं हो.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close