Lockdown: क्या इस शहर में लगने जा रहा लॉकडाउन? इमरजेंसी प्लान जानकर भड़क उठे लोग, बोले- अब और नहीं

Shri Mi
3 Min Read

Lockdown: चीन के एक शहर में लॉकडाउन की सलाह के बाद सोशल मीडिया पर यूजर भड़क उठे. इन्फ्लुएंजा के बढ़ते मामलों के बाद चीन के शानक्सी प्रांत के शियान शहर में अधिकारियों ने एक इमरजेंसी रिएक्शन प्लान की घोषणा की थी. इसके तहत फ्लू की स्थिति गंभीर होने पर बाजारों, स्कूलों और अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों को बंद करने की बात कही गई थी. इमरजेंसी रिएक्शन प्लान में चार स्तर हैं, जिसमें आखिरी स्तर लॉकडाउन का है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

लॉकडाउन की आशंका को देखते हुए यूजर का गुस्सा फूट पड़ा और सोशल मीडिया पर इस योजना का जोरदार विरोध हुआ. यूजर्स का कहना है कि यह योजना कोरोना काल में तीन साल तक देश में लागू रही जीरो-कोविड पॉलिसी की तरह ही है. चीन को अपनी कठोर कोविड-19 नीति के चलते पूरी दुनिया में आलोचना का सामना करना पड़ा है.

कोविड के दौरान शियान में सख्त लॉकडाउन
सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना के चलते कड़े प्रतिबंधों के चलते दिसंबर 2021 और जनवरी 2022 के बीच शियान शहर के 30 लाख लोग हफ्तों तक अपने घरों में बंद रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में फ्लू के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है. इसके चलते दवा की दुकानों पर जरूरी दवाओं की कमी हो गई है.

भारत में भी बढ़े फ्लू के मामले
चीन में फ्लू के मामलों में वृद्धि ऐसे समय में सामने आई है जब भारत में भी इन्फ्लुएंजा के सब वेरिएंट H3N2 के मामले में तेजी देखी गई है. भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 2 जनवरी से 5 मार्च के बीच H3N2 के 451 मामले दर्ज किए गए, इसी अवधि में दो मरीजों की मौत हुई है. कर्नाटक में एक 82 वर्षीय व्यक्ति की सब वेरिएंट से मौत हुई है. यह मधुमेह से पीड़ित थे. साथ ही हरियाणा में फेफड़े के कैंसर के एक 56 वर्षीय मरीज की मौत हुई.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को एक पत्र लिखा था जिसमें कुछ राज्यों में कोरोना पॉजिटिविटी के मामलों में वृद्धि को लेकर चिंता जताई थी. इसमें कहा गया था कि कुछ राज्यों में कोविड-19 परीक्षण के दौरान पॉजिटिविटी रेट में वृद्धि चिंता का विषय है जिस पर तुरंत ध्यान देने की आवश्कता है.

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close