लॉकडाउन:7 जून तक लगा LOCKDOWN…होगी सख्त पाबंदियां

Shri Mi
2 Min Read

नईदिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठकर हमने लॉकडाउन पर फैसला लिया है। विशेषज्ञों की राय के अनुसार हम 7 जून सुबह 6 बजे तक सख्त प्रतिबंध बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने सरकारी जिला अस्पतालों में म्यूकोर्माइकोसिस (ब्लैक फंगस) मरीजों का मुफ्त इलाज करवाने का फैसला लिया है।राज्य के गृह मंत्री बासवराज बोम्मई ने कहा है, ”जब स्थिति गंभीर है और वायरस तेजी से फैल रहा है तो सख्त कदम उठाना आवश्यक है। लोगों को लॉकडाउन की गंभीरता समझनी चाहिए और हमारे संग सहयोग करें। अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों के वाहन जब्त करने जैसे प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।” मंत्री ने यह भी कहा कि ग्रामीण इलाकों में लॉकडाउन उपायों को सख्ती से लागू किया जा रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

कर्नाटक इन दिनों कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों और उससे हुई मौत के मामलों मे से एक-तिहाई राज्य में दूसरी लहर के दौरान यानी पिछले ढाई महीने में सामने आए हैं। दूसरी लहर में बच्चे, किशार और युवक काफी संक्रमित हुए और कई की इससे मौत भी हो गई।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close