बेमुद्दत हड़ताल:स्कूलों में लगे ताले, तिमाही परीक्षा में कुछ ही दिन बाकी

Shri Mi
3 Min Read

कोण्डागांव। स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ के माध्यम से पूर्व में जारी शैक्षणिक कलैण्डर अनुसार सितंबर में तिमाही परीक्षा आयोजित होना है। तिमाही परीक्षा से ठीक पहले कोण्डागांव जिला के 3 हजार 408 नियमित शिक्षक अनिश्चितकालिन हड़ताल पर चले गए हैं। साढ़े 3 हजार शिक्षकों के हड़ताल में जाने से कोण्डागांव जिला के 814 स्कूलों में ताला लग चुके हैं। परीक्षा से ठीक पहले स्कूलों में ताला लग जाने से बच्चों का भविष्य अंधेरे में नजर आ रहा है। ऐसे में बच्चों के परिजन चिंतित नजर आ रहे हैं।जानकारी अनुसार, अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के आव्हान पर कोण्डागांव के स्टेडियम मैदान में 22 अगस्त से दो सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालिता हड़ताल जारी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इस हड़ताल का आज पांचवा दिन नारेबाजी व सरकार विरोधी भाषणों के साथ पूरा हुआ। पांचवें दिन स्कूलों पर हड़ताल का असर दिखाई देने लगा। स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा जारी शैक्षणिक कलैण्डर के अनुसार इस वर्ष तिमाही, छमाही और वार्षिक परीक्षा के अलावा मासिक आंकलन की व्यवस्था भी की गई है, इसी के तहत अब आने वाले माह में तिमाही परीक्षा होनी हैं। इसके लिए प्रथम चरण का कोर्स पूर्ण करवाने की कार्यविधि जारी हैं।

इधर शिक्षा विभाग के अनुसार जिला में कुल 1 हजार 171 स्कूल में पदस्थ 5 हजार 667 नियमित शिक्षकों में से 3 हजार 408 शिक्षक हड़ताल के कारण अनुपस्थित हैं। शिक्षक अनुपस्थिति का सीधा असर बच्चों की शिक्षा पर पड़ रहा हैं। जिला के 1 हजार 171 स्कूलों में से मात्र 337 स्कूलों का ही संचालन हो रहा हैं, तो 814 स्कूलों में ताले लगे हुए हैं।

जारी कलैण्डर अनुसार अब तक जीतना पढ़ाई होनी थी, हड़ताल के कारण हो नहीं पाई हैं। ऐसे में शिक्षकों पर कोर्स पूरा करवाने का दबाव रहेगा। इस विषय पर कोण्डागांव के जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने कहा कि, जिला में शिक्षक के हड़ताल के कारण हो रही परेशानी को देखते हुए अतिरिक्त शिक्षकों की व्यवस्था की गई हैं। 814 स्कूलों में ताला बंदी है, वहीं परीक्षा से पहले कोर्स पूरा करवाया जाएगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close