भारी मात्रा में लहान, देशी शराब जब्त..आबकारी टीम की 4 ठिकानों पर धावा..3 आरोपी गिरफ्तार

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
जांजगीर-चांपा… कलेक्टर यशवंत कुमार के विशेष निर्देश पर जांजगीर आबकारी टीम ने सहायक आयुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के अगुवाई में चार ठिकानों पर रेड कार्रवाई की है। आबकारी टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई में भारी मात्रा में देशी कच्ची शराब के अलावा लहान को जब्त किया है। कार्रवाई के दौरान पकड़े गए तीन आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई और गिरफ्तारी की गयी है। 
 
                               मामले की जानकारी देते हुए आबकारी सहायक आयुक्त विजय सेन शर्मा ने बताया कि आबकारी टीम ने सफल कार्रवाई की है। सभी कार्रवाई अलग अलग वृत्त में टीम बनाकर की गयी है। विजय सेन शर्मा ने कहा कि वृत शिवरीनारायण की टीम ने  ग्राम खरौद थाना शिवरीनारायण  निवासी आरोपी भारत केंवट मकान पर धावा बोलकर 120 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब  जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क) का अपराध दर्ज किया गया। आरोपी को  रिमांड में लेकर जेल भेजा गया।
 
            इसके साथ ही जांजगीर वृत के शहर में वार्ड 20 में भी टीम ने धावा बोला। मुखबीर की शिकायत पर की गयी कार्रवाई में कुशल तिवारी को हिरासत में लिया गया। आरोपी के ठिकाने े 7.200 लीटर देशी मदिरा प्लेन जब्त किया गया है। आरोपी पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क) का प्रकरण कायम किया गया। कुशल तिवारी को भी रिमांड में लेकर जेल दाखिल कराया गया है।
 
                  दोनों ठिकानों में की गयी कार्रवाई के दौरान वृत शिवरीनारायण जांजगीर प्रभारी गौरव दुबे, वृत चाम्पा प्रभारी महेश राठौर,  मुख्य आरक्षक राजकुमार कश्यप, आरक्षक राजेश यादव, जयशंकर कमलेश, संतोष राठौर, रमन लाल नेमी, गौरव स्वर्णकार, सैनिक सविता यादव, आरती भारती का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
 
सक्ती वृत स्थित दो ठिकानों पर धावा
 
              आबकारी सहायक आयुक्त ने बताया कि रेड कार्रवाई सक्ती में भी की गयी है। टीम ने ग्राम जोंगरा में आरोपी भगतराम कंवर के कब्जे से 8 लीटर हाथ भट्ठी शराब बरामद किया गया है। साथ में सक्ती थाना के चमरबहार और जुड़गा के बीच स्थित नाला  के पास लावारिश हालत में टीम 40 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। इसके अलावा 1500 किलोग्राम लाहन लावारिश हालत में पाया गया है। 
 
        सक्ती की टीम ने कुल 2 प्रकरण दर्ज किए हैं। आरोपी भगतराम कंवर के खिलाफ आबकारी की धारा 34(2) का अपराध कायम किया गया है। आरोपी को रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया है। 
 
                कार्यवाही मे आबकारी उप निरीक्षक सी एल पटेल, आरक्षक अनिल पांडेय, नाथनियल बाखला और कमलेश यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
 
 
 
 
close