लोकायुक्त पुलिस ने सफाई कर्मी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया

Shri Mi
2 Min Read

Gwalior Lokayukta Police Action : रिश्वत (Bribe) पर अंकुश लगाने के लिए सरकार लगातार भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर एक्शन ले रही है फिर भी रिश्वतखोरी कम नहीं हो रही, ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज एक और भ्रष्ट कर्मचारी रंगे हाथ पकड़ा है , खास बात ये है कि आरोपी एक सफाई कर्मी है।

ग्वालियर लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव से मिली जानकारी के मुताबिक दतिया जिले के मानिकपुर गांव के निवासी मंगल सिंह लोधी ने उनके कार्यालय में आवेदन दिया था, आवेदक ने बताया कि उसने मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के एक लाख रुपये पंजाब नेशनल बैंक बसई से निकालने थे लेकिन वहां मौजूद सफाई कर्मी 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है।शिकायती आवेदन की जांच के बाद लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर की टीम एक्शन में आई उन्होंने समझाइश देकर आवेदक को आरोपी सफाई कर्मी नीरज शर्मा की रिश्वत मांगने की बात रिकॉर्ड करवाई, रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि होने पर आज लोकायुक्त पुलिस ने आवेदक मंगल सिंह को PNB की बसई शाखा में भेजा।

मंगल सिंह ने PNB की बसई शाखा के सफाई कर्मी(पी टी एस) नीरज शर्मा को जैसे ही रिश्वत की राशि 20 हजार रुपये दी पहले से तैयार लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दज किया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close