Loksabha चुनाव परिणाम-छत्तीसगढ़ मे इन आठ सीटो पर बीजेपी और तीन पर कॉंग्रेस की बढ़त

Shri Mi
1 Min Read

[wds id=”13″]
रायपुर।मतगणना के दौरान सुबह 10 बजे तक जो रुझान सामने आए है उसके अनुसार छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटो मे 8 पर बीजेपी और 3 सीटो पर कॉंग्रेस उम्मीदवार को बढ़त है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

अब तक की स्थिति मे

बस्तर से कॉंग्रेस के दीपक बैज करीब ग्यारह हज़ार

बिलासपुर से बीजेपी के अरुण साव करीब सात हज़ार

दुर्ग से विजय बघेल बीजेपी के करीब चौबीस हज़ार

जांजगीर से बीजेपी के गुहरम अजगलले करीब बाईस हज़ार

कांकेर से बीजेपी के मोहन मंदावी करीब छह हज़ार

कोरबा से बीजेपी के ज्योतिनंद दुबे करीब सत्रह हज़ार

महासमुंद से कॉंग्रेस के धनेद्र साहू करीब तीन हज़ार

रायगढ़ से बीजेपी की गोमती साय करीब 5524

रायपुर से बीजेपी के सुनील सोनी करीब अठारह हज़ार

राजनादगाओं से कॉंग्रेस के भोलारम साहू करीब तीन हज़ार

सरगुजा से बीजेपी की रेणुका सिंह करीब उन्नीस हज़ार वोट से आगे चल रही है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close