Loksabha Election-चुनावी खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत नही करने पर इन 5 प्रत्याशियों को नोटिस जारी

Shri Mi
2 Min Read

[wds id=”13″]
गढ़चिरौली,नक्सल,चुनाव,मतदान,वोटिंग,महाराष्ट्र,लोकसभा चुनाव,नामांकन,सरगुजा,dueg,chhattisgarh,मतदान ,लोकसभा,नामांकन पत्र,बस्तर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र,,रायपुर,व्यय लेखे,भारत निर्वाचन आयोग,छत्तीसगढ़ निर्वाचन-2018,,Polling Officer Dead, Evm, Madhya Pradesh Election 2018 Exit Poll, Madhya Pradesh Election 2018, Madhya Pradesh Election, Congress, Bjp, Polling Booth List Of Mp, Cm Candidates Of Congress In Mp 2018, Madhya Pradesh Me Kitne Jile Hain,रायपुर-
रायपुर लोकसभा निर्वाचन लड़ रहे प्रत्याशियों को अपने चुनावी प्रचार-प्रसार संबंधी व्यय का लेखा प्रस्तुत करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बसवराजु ने तिथि निर्धारित कर दी है। निर्धारित तिथि के तहत 12 अप्रैल को 13 प्रत्याशियों को लेखांकन दल के समक्ष अपना व्यय लेखा प्रस्तुत कराना था इसमें से 5 प्रत्याशियों द्वारा व्यय लेखा प्रस्तुत नही किया गया। इस संबंध में रिटर्निंग अधिकारी बसवराजु ने इसे लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम.1951 की धारा-77 के उल्लंघन तहत 5 प्रत्याशियों को नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस के भीतर उपस्थित होकर जबाव प्रस्तुत करने को कहा है। जिन प्रत्याशियों को नोटिस जारी की गई है उनमें संजु कुमार यादव निर्दलीय, टार्जन जांगड़े निर्दलीय, बनमाली छुरा भारतीय बहुजन पार्टी,संतोष यदु शिवसेना और देवकी दुबे रिपब्लिक पार्टी आॅफ इण्डिया शामिल है।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे 

Join Our WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि चुनाव लड़ रहे सभी 25 प्रत्याशियों को चुनाव के प्रचार.प्रसार व अन्य खर्चों का तीन बार ब्यौरा लेखांकन दल के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। चुनावी खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत करने हेतु तिथि निर्धारित कर दी गई है। प्रत्याशियों को निर्धारित तिथियों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कलेक्टोरेट परिसर स्थित पुराना DRDA भवन के भू-तल में स्थित लेखांकन दल के समक्ष व्यय का ब्यौरा प्र्रस्तुत करने को कहा गया है।

चुनावी खर्च का ब्यौरा जमा करने के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रमोद दुबे, संतोष यदु, अजय चकोले, छविलाल कंवर, देवकी दुबे, बनमाली छुरा, विजय कुमार कुर्रे, टार्जन जांगड़े, प्रितेश पाण्डेय, मनीष श्रीवास्तव, रामदयाल डहरिया, शंकरलाल वरदानी और संजु कुमार यादव के लिए 12ए 16 व 20 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गई है। इसी तरह सुनील सोनी, खिलेश कुमार साहू, इकराम सैफी, तामेश्वर साहू, देवेन्द्र कुमार पाटिल,योगिता बाजपेयी, शैलेन्द्र कुमार बंजारे, नवीन गुप्ता और प्रवीण जैन को 13ए 17 व 21 अप्रैल 2019 को अपना व्यय रजिस्टर प्रस्तुत करना होगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close