Loksabha Election-बस्तर संसदीय क्षेत्र के आठ विधानसभा क्षेत्रों में 57 प्रतिशत मतदान,इस विधानसभा क्षेत्र में हुई सबसे अधिक वोटिंग

Shri Mi
3 Min Read

[wds id=”13″]
रायपुर/जगदलपुर।
लोकसभा निर्वाचन के पहले चरण में गुरुवार को बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो गया। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त अनंतिम आंकड़ों के अनुसार बस्तर संसदीय क्षेत्र के आठ विधानसभा क्षेत्रों में 57 प्रतिशत मतदान हुआ है। यह अनंतिम आंकड़े हैं। अभी सभी मतदान दल वापस नहीं आए हैं। कल सुबह तक मतदान दलों के पहुंचने पर मतदान के इस आंकड़े में परिवर्तन संभावित है।लोकसभा निर्वाचन के पहले चरण में गुरुवार को बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो गया। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त अनंतिम आंकड़ों के अनुसार बस्तर संसदीय क्षेत्र के आठ विधानसभा क्षेत्रों में 57 प्रतिशत मतदान हुआ है। यह अनंतिम आंकड़े हैं। अभी सभी मतदान दल वापस नहीं आए हैं। कल सुबह तक मतदान दलों के पहुंचने पर मतदान के इस आंकड़े में परिवर्तन संभावित है।बस्तर विस मे सबसे ज़्यादा मतदान हुआ है।वहाँ 70.8 फीसदी मतदान हुआ है।सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

बस्तर संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले आठ विधानसभा क्षेत्रों में स्थापित 1879 मतदान केन्द्रों में पहुंचकर मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान किया। बस्तर के शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में सुबह से ही ग्रामीण वोट देने के लिए पहुंचने लगे। स्कूली और महाविद्यालयीन परीक्षाएं, शादी-ब्याह और तेंदूपत्ता संग्रहण का समय होने के बावजूद युवा से लेकर बुजुर्ग मतदाताओं ने मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त अनंतिम आंकड़ों के अनुसार पूरे लोकसभा क्षेत्र में लगभग 57 फीसदी से अधिक मतदान का अनुमान है। सभी मतदान दलों के वापस आने के बाद मतदान प्रतिशत में परिवर्तन संभावित है। शाम 5 बजे तक मिली जानकारी के अनुसार-

  • कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र में 65 फीसदी,
  • नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में 50 फीसदी,
  • बस्तर विधानसभा क्षेत्र में 70.08 फीसदी,
  • जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में 68 फीसदी,
  • चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में 67 फीसदी,
  • दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 43 फीसदी,
  • बीजापुर विधानसभा क्षेत्र में 33 फीसदी
  • कोंटा विधानसभा क्षेत्र में 30 फीसदी मतदान

लोकसभा निर्वाचन के लिए बस्तर संसदीय क्षेत्र में 27 संगवारी मतदान केन्द्रों में मतदान की पूरी कार्यवाही महिला कर्मचारियों द्वारा पूरी की गई, वहीं 9 दिव्यांग मतदान केन्द्रों की जिम्मेदारी दिव्यांग मतदान अधिकारियों को सौंपी गई। महिला और दिव्यांग मतदान अधिकारियों ने बड़ी सफलता के साथ अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करते हुए सफलतापूर्वक मतदान कराया। इसके साथ ही 32 आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए थे। 255 मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग के जरिए मतदान की प्रक्रिया पर निगरानी रखी गई।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close