Loksabha ELection-वाराणसी में प्रियंका गांधी के दिखे कई रंग, कहीं ली सेल्फी तो किसी को लिया गोद

Shri Mi
2 Min Read

नई दिल्ली-लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के तहत कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्‍तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी आज प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंची थी. वाराणसी (Varanasi) के रामनगर पहुंचने के बाद सबसे पहले प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) आम लोगों से मिलीं. इसके बाद उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फिर लाल बहादुर शास्त्री के पैतृक आवास जाते हुए आम लोगों से मुलाकात की. प्रियंका ने यहां एक बच्ची को गोद मे उठाया तो महिलायों और लड़कियों के साथ सेल्फी भी ली. इसके बाद उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री के पैतृक आवास जाकर वहां के संग्रहालय को देखा और फिर रामनगर घाट से अस्सी घाट के लिए बोट से रवाना हो गयीं.सीजीवालडॉटकॉम के WhatsApp ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक करे

Join Our WhatsApp Group Join Now

महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि प्रियंका गांधी वाराणसी से ही चुनाव लड़ें. महिला कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि पीएम नरेंद्र मोदी को प्रियंका गांधी बनारस से हरा देंगी. बनारस को प्रियंका गांधी से बड़ी उम्मीदें हैं.

प्रियंका गांधी ने मीडिया से कहा, ‘बीजेपी बहुत ही तरीके से सभी संस्‍थाओं पर हमला बोल रही है. इसमें मीडिया भी शामिल है. लोगों को मुर्ख समझना प्रधानमंत्री को बंद कर देना चाहिए.’

प्रियंका गांधी के प्रस्थान के बाद वाराणसी के रामनगर इलाके में स्थित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गंगा जल से शुद्धिकरण किया और कहा कि भ्रष्टाचारी कांग्रेस की कोई जगह नहीं है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close