पिस्टल दिखाकर लूटपाट..मास्टरमाइंड समेत दो नाबालिग गिरफ्तार..तीनों न्यायालय के हवाले

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर– सरकण्डा पुलिस ने 26 जुलाई की रात्रि घर लौटते  समय व्यक्ति से लूटपाट करने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार रिपोर्ट दर्ज किए जाने के 2 घंटों के ही अन्दर लूटपाट के आरोपी दो नाबालिग समेत तीन लोगों को जेल दाखिल कराया गया है। आरोपियों के पास से लूट की मोबाइल समेत एक लाइटर और पिस्टल बरामद किया गया है।सरकन्डा पुलिस के अनुसार पो़ड़ी रतनपुर निवासी पीड़ित निखिला कुमार कैवर्त ने लिखित रिपोर्ट में बताया कि 26 जुलाई की रात्रि 11:30 बजे  कारगिल शहीद दिवस पर इंसिट्यूट रेलवे ग्राउंड में वाल का काम कर घर जा रहा था। मुक्तिधाम चौक के पास 2-3 अज्ञात लड़के आए।  गाड़ी रुकवाकर पिस्टलनुमा हथियार दिखाया। जेब से मोबाइल लूट कर फरार हो गए।
           अपराध दर्ज किए जाने के बाद मामले को  विवेचना में लिया गया। तत्काल अज्ञात आरोपियों की पता साजी शुरू हुई। इसी दौरान पीड़ित के परिजनों ने बताया कि संदेही इस समय जबड़ापारा मुक्तिधाम के पास हैं। खबर मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर एक संदेही को धर दबोचा। पकड़ा गया संदेही  राज यादव ने बताया कि व ह खान बाड़ा के पीछे सरकंडा का रहने वाला है। दो नाबालिग साथियो के साथ जुर्म लूटपाट को अंजाम दिया है। रोपी के कब्जे से लूट की मोबाइल को बरामद किया गया है। इसके अलावा लूटपाट में सहयोग करने  वाले दो नाबालिगों को भ गिरफतार किया गया।
close