Business

LPG Price Hike 2024: अक्टूबर के पहले दिन लगा झटका, बढ़े गैस सिलिंडर के दाम, चेक कर लें नए रेट

LPG Price Hike 2024:आज से अक्टूबर महीने (October 2024) की शुरुआत हो चुकी है और महीने के पहले दिन ही लोगों को महंगाई का झटका लगा है। मंगलवार को सुबह-सुबह एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।

LPG Price Hike 2024:यह बढ़ोतरी 19 KG वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर में हुई है। राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1691.50 रुपये से बढ़कर अब 1740 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 48.50 रुपये तक महंगा हो गया है।

LPG Price Hike 2024:नवरात्रि, दशहरा, दिवाली जैसे त्योहारो से पहले लोगों को महंगा सिलेंडर परेशान करने वाला है। IOCL की वेबसाइट के मुताबिक आज 1 अक्टूबर 2024 से ने रेट्स लागू हो गए हैं। ऑयल कंपनियों ने 14 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।

LPG Price Hike 2024: नई कीमतें लागू होने के बाद दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1,691.50 रुपये की जगह 1,740 रुपये का मिलेगा। कोलकाता में गैस सिलेंडर 1,802 रुपये की जगह 1,850.50 रुपये में मिलेगा। मुंबई में गैस सिलेंडर का दाम 1,644 रुपये की जगह 1,692.50 रुपये हो गई है। चेन्नई में गैस सिलेंडर 1,855 रुपये से बढ़ाकर 1,903 रुपये कर दिया गया है। पटना में सिलेंडर 1,947 रुपये से बढ़कर 1995.5 रुपये और जयपुर में 1,719 की जगह अब 1767.50 रुपये में मिलेगा।
तेल कंपनियों ने जुलाई में 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 30 रुपये की कटौती की थी, लेकिन इसके बाद अगस्त से लगातार दाम बढ़ रहे हैं।
अगस्त में तेल कंपनियों में गैस सिलेंडर के दामों में 39 रुपये की बढ़ोतरी की थी और अब अक्टूबर में सीधे 50 रुपए बढ़ाए हैं। जून में भी दाम बढ़ाए गए थे। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम न बढ़ने से अभी राहत है। दिल्ली में इसकी कीमत 803 रुपये है।

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close