तब के दो गैस सिलेंडर के दामों में अब मिल रहा एक

Shri Mi
3 Min Read

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढोतरी को लेकर कांग्रेस केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमला कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने LPG सिलेंडर के दाम में वृद्धि को लेकर रविवार (8 मई 2022) को सरकार पर निशाना साधा। राहुल ने ट्वीट कर कहा कि केवल कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो गरीबों और मध्यम वर्गीय परिवारों की भलाई के लिए काम करती है। उन्होंने सिलेंडर के दामों की तुलना कर कहा कि तब के दो गैस सिलेंडर के दाम में अब एक मिल रहा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

जीरो सब्सिडी: राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में घरेलू सिलेंडर के दामों की तुलना की। उन्होंने बताया कि 2014 में कांग्रेस की सरकार में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 827 रुपये की सब्सिडी के साथ 410 रुपये थी। वहीं, अब 2022 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में इसकी कीमत 999 रुपये से ज्यादा है और सब्सिडी भी जीरो है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा, “उस समय के दो सिलेंडर की कीमत के बराबर आज एक सिलेंडर की कीमत है। केवल कांग्रेस गरीब और मध्यम वर्गीय भारतीय परिवारों की भलाई के लिए काम करती है। यह हमारी आर्थिक नीति का मूल है।”

फिर बढ़े सिलेंडर के दाम: गौरतलब है कि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपए का इजाफा हुआ है। 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में शनिवार (7 मई) से 50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। सिलेंडर की नई कीमत अब 999.50 रुपए प्रति सिलेंडर होगी। LPG सिलेंडर की ये बढ़ी हुई कीमतें शनिवार से ही पूरे देश में लागू हो गई हैं।

पीएम मोदी पर निशाना: इससे पहले राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था, “बिजली संकट, नौकरियों का संकट, किसान संकट, मुद्रास्फीति संकट। पीएम मोदी का 8 साल का कुशासन इस बात की एक केस स्टडी है कि दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक को कैसे बर्बाद किया जाए।” इसके साथ ही कांग्रेस के तमाम नेता भी घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर भाजपा सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं। कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने अपने ट्विटर पर स्मृति ईरानी पर हमला बोलते हुए पूछा था कि अब न तो सिलेंडर मिल रहा है और न ही Cylinderella, कहां हो?

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close