लूतरा शरीफ़ उर्स 22 नवंबर से,वैक्सीनेशन का भी इंतज़ाम होगा, इंतेज़ामिया कमेटी की बैठक में कोविड नियमों के पालन पर फोकस

Chief Editor
4 Min Read

सीपत ( रियाज़ अशरफ़ी )। सूफी संत हजरत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह का पांच दिवसीय 63 वां सालाना उर्स पाक 22  से 26 नवम्बर तक बड़े ही अकीदत के साथ मनाया जाएगा। उर्स के दौरान कोविड 19 के नियमों का पालन पूरी तरह से कराया जाएगा । दरगाह में आने वाले जायरीन सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क लगाकर दरगाह में चादर पोशी कर सकेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उर्स के व्यवस्था के सम्बंध में दरगाह इंतेजामिया कमेटी लुतरा शरीफ के प्रभारी मस्तूरी एसडीएम पंकज डाहिरे  की अध्यक्षता में दरगाह कमेटी लुतरा शरीफ के कांफ्रेंस हॉल में ग्राम पंचायत लुतरा सहित समस्त विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर उर्स व्यवस्था के लिए 12 बिंदुओं पर चर्चा की गई और  आवश्यक निर्देश दिए गए । बैठक की समीक्षा करते हुए एसडीएम डाहिरे ने उर्स के दौरान डॉक्टर,नर्स,स्टॉफ,24 घण्टे एम्बुलेंस 108 संजीवनी व्यवस्था एवं रोजाना शाम को मच्छरों की रोकथाम के लिए फॉगिंग  करने के लिए विभाग को निर्देशित किया। उर्स के दौरान सीपत- बलौदा मार्ग में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की जिम्मेदारी उप पुलिस अधीक्षक यातायात बिलासपुर को दी गई। उर्स स्थल की साफ-सफाई के लिए कचरा उठाने वाले वाहन मुहैय्या कराने का ज़िम्मा  नगर निगम बिलासपुर को दिया गया । लुतरा शरीफ के गली मोहल्लों एवं चौक- चौराहों में तथा दरगाह के सामने उजाले की व्यवस्था,धूल से बचाने के लिए दरगाह तक पानी छिड़काव की व्यवस्था,वाहन पार्किंग व्यवस्था के साथ ही बिना बाधा के आवागमन सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत लुतरा को दी गई। उर्स के दौऱान दरगाह परिसर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए महिला एवं पुरुष बल की उपस्थिति की ज़िम्मेदारी  उप पुलिस अधीक्षक एवं सीपत थाना को दी गई । 24 घण्टे पर्याप्त बिज़ली सप्लाई पर विद्युत विभाग नज़र रख़ेगा । लुतरा तथा निकटतम ग्राम पंचायतों के हैण्डपम्प की मरम्मत और निस्तारी कार्य पूर्ण कर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पानी का इंत़जज़ाम करेगा । उर्स के दौरान अग्निशमन यंत्र, बायो टॉयलेट कंटेनर के लिए  जनपद पंचायत मस्तूरी एवं बिल्हा को बोला गया है। दरगाह परिसर में कचरों के प्रबंधन हेतु बड़े डस्टबिन औऱ ड्रम उपलब्ध कराने के लिए एनटीपीसी सीपत को कहा गया है। दर्शनार्थियों को ठंड से बचाने के लिए अलाव की व्यवस्था और पर्याप्त मात्रा में लकड़ी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी वन विभाग को दी गई है।

बैठक में जनपद पंचायत सभापति मस्तूरी नूर मोहम्मद, मस्तूरी तसीलदार अतुल वैष्णव, अतिरिक्त तहसीलदार सीपत नीलिमा अग्रवाल, जनपद सदस्य प्रतिनिधि लक्ष्मी साहू, सरपंच प्रतिनिधि संतोष गंधर्व,रेंजर एके नाथ, पीडब्ल्यूडी एसडीओ विंदयराज सिंह,थाना प्रभारी राजकुमार सोरी,फूड इंस्पेक्टर आशीष दीवान सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मुस्लिम समाज के लोग भी उपस्थित रहे।

कोविड वैक्सीन लगाने वालों को ही दरगाह में प्रवेश की अनुमति

मस्तूरी एसडीएम एवं दरगाह इंतेजामियां कमेटी लुतरा शरीफ के प्रभारी पंकज डाहीरे ने प्रशासनिक बैठक के बाद दरगाह कमेटी के कार्यालय में  पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि उर्स में कोरोना के नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा ।  इसलिए उर्स के दौरान दरगाह में चादर चढ़ाने व ज्यारत करने की अनुमति उन्ही लोगों को दी जाएगी, जिन लोगो ने कोरोना के बचाव के लिए वैक्सिनेशन कराया है । किसी कारणवश वैक्सिनेशन नही कराने वालो के लिए उर्स में वैक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्था की ज़ाएगी ।

close