पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के आडियो को लेकर मचा बवाल

Shri Mi
2 Min Read

देवास।पूर्व मंत्री एवं सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा के एक तथाकथित आडियो को लेकर लोगों की नाराजगी सामने आई है, इस आडियो को लेकर शुक्रवार को करणी सेना के लोगों ने सयाजी द्वार के सामने जमकर प्रदर्शन किया। उनके साथ महिलाएं भी थीं। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्ती ली हुई थी जिस पर सज्जन वर्मा का चित्र भी लगा था। कार्यकर्त्ताओं ने सज्जन सिंह वर्मा के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए उनके पोस्टर जलाए। वही इस आडियो के संबंध में सज्जन सिंह वर्मा ने इसमें उनकी आवाज होने से इंकार किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

गौरतलब है कि दो दिन पहले तथाकथित एक आडियो वायरल हुआ था जिसमें यह आरोप लगाया था कि इसमें आवाज पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की है, जो किसी को जोरदार अपशब्द कह रहे है, दरअसल कुछ दिनों पूर्व कांग्रेस की ओर से महापौर प्रत्याशी के रूप में ब्राह्मण समाज से विनोदिनी व्यास का नाम घोषित किया गया था। इसी को लेकर एक कार्यकर्ता ने मोबाइल पर सज्जन वर्मा से बात की थी, इसी दौरान सज्जन वर्मा ने कार्यकर्ता को अभद्र भाषा में कहा था कि यह टिकट दिग्विजय सिंह ने दिलाया है जो कि खुद राजपूत हैं। सज्जन वर्मा कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जप्त हो जाने की बात पर भड़क गए थे। वही उन्होंने फोन पर ही कार्यकर्ता को जमकर फटकार लगाते हुए गालियां दी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close