आयुष्मान कार्ड बनाने जिले में 29 मई को चलेगा महाअभियान

Shri Mi
2 Min Read

कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में 29 मई को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत छूटे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए महाभियान चलाया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

महाभियान के तहत सभी विकासखंडो में ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। जहां शिविर लगाकर छूटे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाए जायेंगे।

बता दे कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रत्येक पात्र हितग्राही परिवारों को 05 लाख तक नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

कलेक्टर ने सभी एसडीएम से कहा है कि अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर महाभियान हेतु सभी तैयारी सुनिश्चित कर लिया जाए। शतप्रतिशत हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनना चाहिए।

इसी कड़ी में मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो ने 27 मई को जनपद पंचायत मुंगेली के सभाकक्ष में आयुष्मान कार्ड महाअभियान को सफल बनाने के लिये सुपरवाईजर, सचिव, रोजगार सहायक, मितानीन, व्ही. एल.ई., ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, उद्यान विभाग, एवं संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों की बैठक ली।

उन्होंने महाअभियान में प्रत्येक ग्राम पंचायत से पात्र हितग्राहियों को प्रेरित कर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिये निर्देशित किया।

उन्होंने जिन ग्रामों में परिवार के अधिक संख्या में सदस्य छूटे है ऐसे ग्रामों में अनुविभाग स्तरीय अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी दी एवं अपने अधीनस्थ अमलो को महाअभियान दिवस को सुबह 07 बजे से उपस्थित रहकर क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सौपी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close