सरकार 10 मार्च के बाद गिर जाएगी, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने बयान देकर वजह भी बताई

Shri Mi
4 Min Read

मुम्बई।10 मार्च के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाली महा विकास आघाडी (Maha Vikas Aghadi) की सरकार को सत्ता छोड़नी पड़ जाएगी और इसके नेताओं को घर बैठना पड़ जाएगा. यह सनसनीखेज बयान बीजेपी के महाराष्ट्र अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील (Maharashtra BJP President) ने दिया है. शनिवार को दिए गए अपने इस बयान में उन्होंने महा विकास आघाड़ी सरकार के गिरने की वजहें भी बताई हैं. उन्होंने कहा है कि ठाकरे सरकार में शामिल लोगों के बीच अंदरूनी मतभेद शिखर पर है और इसके नेता एक के बाद एक जेल जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. 10 मार्च को 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों के आने के बाद ऐसी नौबत आएगी कि महा विकास आघाडी सरकार को सत्ता छोड़नी पड़ जाएगी.

Join Our WhatsApp Group Join Now

बीजेपी कार्यकर्ताओं के विरोध में पुलिस की ओर से पक्षपातपूर्ण कार्रवाई किए जाने की शिकायत लेकर चंद्रकांत पाटील पुणे से सटे पिंपरी चिंचवड के पुलिस आयुक्त के पास पहुंचे थे. इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए चंद्रकांत पाटील ने यह बेहद तूफानी बयान देकर महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का उफान ला दिया.

प्रदेशाध्यक्ष का यह है बयान, जिसने महाराष्ट्र में लाया चर्चाओं का उफान

चंद्रकांत पाटील ने कहा, ‘महा विकास आघाडी सरकार की फिलहाल हालत देखें तो कोई भी यह निष्कर्ष निकाल सकता है कि यह सरकार ज्यादा दिनों तक टिकने वाली नहीं है. आघाडी के नेताओं के बीच मतभेद गहरा गए हैं. दो मंत्रियों के इस्तीफे हो चुके हैं. बाकियों का भी यही हाल होने वाला है. पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग को लोकर राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे को अनिल देशमुख से लिस्ट मिला करती थी, जब यह आरोप लगा तो अनिल देशमुख ने कह दिया कि उन्हें शिवसेना के मंत्री अनिल परब की ओर से यह लिस्ट मिला करती थी. उसी लिस्ट को वे आगे बढ़ा दिया करते थे.’

आगे चंद्रकांत पाटील ने कहा, ‘ दूसरी ओर आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह ने कहा है कि सचिन वाजे को नौकरी में फिर से बहाल करने के लिए उन पर सीएम उद्धव ठाकरे और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने दबाव डाला था. इन गंभीर आरोपों पर अगर आघाडी सरकार के नेता नैतिकता और संवेदनशीलता ना भी दिखाएं तो ये मामला अपराध से जुड़ा है. अनिल देशमुख मामले में जिस तरह हाई कोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दिया उसी तरह इस गंभीर मामले में भी कोर्ट न्याय देगा.’

‘कांग्रेस की गाय और गोमूत्र पर आस्था बढ़ती देख खुशी हुई’

चंद्रकांत पाटील ने कहा,’पिंपरी-चिंचवड समेत पूरे महाराष्ट्र में जिस तरह से सत्ता का दुरुपयोग शुरू है, वो हम सहन नहीं करेंगे. किरीट सोमैया का स्वागत कर के कल पुणे के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यह दिखा दिया कि हम भी कम नहीं हैं. झूठे केस के माध्यम से यह सरकार हमें कितना दबाएगी, यह एक सवाल है. बीजेपी कार्यकर्ताओं को न्याय दिलाने के लिए हम हर हद तक जाएंगे. अगर पुलिस किसी भी केस की जांच निष्पक्ष तरीके से नहीं करती है तो बीजेपी कोर्ट जाएगी.’

इसके अलावा जब एक पत्रकार ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष से यह सवाल किया कि बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा किरीट सोमैया के स्वागत सत्कार के बाद वहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टियों ने संबंधित जगह की सीढ़ियों को गोमूत्र और गुलाब जल से धोकर शुद्ध किया, इस पर क्या प्रतिक्रिया देंगे? चंद्रकांत पाटील ने इस सवाल पर कहा कि कांग्रेस को गोमूत्र और गाय पर आस्था बढ़ती देख कर खुशी हुई है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close