उड़न खटोला उतरने की जगह पर गंदगी…क्यों किसी को नजर आती नहीं…?

Shri Mi
2 Min Read

ratanpur,temple,mahamayasp_pandeyबिलासपुर(सत्यप्रकाश पाण्डेय)।स्वच्छता अभियान के रहनुमाओं को ये तस्वीर कितनी खूबसूरत लगेगी मुझे नहीं मालूम लेकिन इस तस्वीर के पीछे की मानसिक गंदगी का सच साफ़-साफ़ दिखाई पड़ता है। ये तस्वीर रतनपुर स्थित आदिशक्ति माँ महामाया मदिर से कुछ मीटर दुरी की है। प्रशासन ने इस जगह को राज्य गठन के बाद वीवीआईपी के हेलीकाप्टर उतरने के लिए बनाया था, अब भी मौके-बे-मौके पहुँचने वाले वीवीआईपी का उड़नखटोला यहीं उतरता है। अफ़सोस सिर्फ इस बात का है कि हेलीपेड के जिस स्वरुप को मेरे कैमरे ने देखा है उसे स्वच्छता का शोर मचाने वाले नहीं देख पा रहे। इस जगह पर इलाके की तमाम गन्दगी और प्रतिबंधित पॉलिथीन का ढेर बताता है की हम पर्यावरण के प्रति कितने संवेदनशील हैं।

ratanpur2यहां खुले में शौच और गन्दगी से अटा पड़ा हेलीपेड किसी वीवीआईपी के आने से पहले हजारों खर्च करके साफ़ करवा लिया जाता है इसके बाद ना किसी को सफाई की फ़िक्र होती है ना स्वच्छता के स्लोगन याद रहते हैं। हालांकि ये स्थिति मंदिर परिसर के इर्द-गिर्द भी देखी जा सकती है। दुर्भाग्य है प्रशासनिक अमला और सियासत का ककहरा पढ़ने वाले इस रस्ते से अक्सर गुजरते होंगे मगर इस तरफ नज़र पड़ते ही मुंह फेरकर आगे को बढ़ जाते हैं।
ratanpur3

Join Our WhatsApp Group Join Now

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close