BJP नेता के बेतुके बयान के खिलाफ शिकायत दर्ज

Shri Mi
2 Min Read

Girish-mahajanसीजीवाल।महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री और बीजेपी नेता गिरीश महाजन के खिलाफ एक पुलिस शिकायत दाखिल की गई है। महाजन के उस बयान को लेकर यह शिकायत दाखिल की गई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि महिलाओं के नाम पर शराबों के ब्रैंड का नाम रखने से शराब की बिक्री में उछाल आ सकता है ।सामाजिक कार्यकर्ता परोमिता गोस्वामी ने सोमवार को जिले के मुख्य पुलिस थाने में मंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।गौरतलब है कि महाराष्ट्र के नंदूरबार जिले में शनिवार को एक चीनी मिल की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाजन ने कहा था, ‘यदि आप शराब या किसी उत्पाद की मांग बढ़ाना चाहते हैं तो इसका नाम किसी महिला के नाम पर रख दें और देखें कि कैसे मांग में उछाल आता है।’
डाउनलोड करें CGWALL News App और रहें हर खबर से अपडेट
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cgwall

                                         अपने इस बयान की आलोचना झेल रहे बीजेपी नेता गिरीश महाजन ने माफी मांगते हुए कहा कि उनका मकसद महिलाओं की भावनाएं आहत करना नहीं था।वहीं शिकायतकर्ता गोस्वामी ने कहा कि जल संसाधन मंत्री ने यह कहकर महिलाओं का अपमान किया है।
यह भी पढे – सरकारी कर्मचारियों-पेंशनरों के हित में रमन सरकार का बड़ा फैसला,डबल हुई ग्रेच्युटी

                                         गोस्वामी ने पत्रकारों से बात करता हुए बताया, ‘संविधान के अनुच्छेद 47 के प्रावधानों के तहत सरकार को राज्य में शराब पर पाबंदी लागू करना है। एक मंत्री के ऐसे बयान से मैं हिल गई और इसलिए पुलिस शिकायत दर्ज कराई ।’उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस यदि मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करती है तो वह विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगी।आपको बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने 2015 में विदर्भ क्षेत्र के चंद्रपुर जिले में शराब की खरीद-बिक्री, उत्पादन और उपभोग पर पाबंदी लगा दी थी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close