कोविड पॉजिटिव हो गए हैं मुख्यमंत्री,ExCM का दावा

Shri Mi
2 Min Read

मुम्बई।महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच उद्धव सरकार के भविष्य को लेकर लगातार सस्पेंस बढ़ता जा रहा है. ऐसी खबर है कि आज उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं. संजय राउत ने कहा कि विधानसभा को भंग किया जा सकता है. इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने दावा किया कि उद्धव ठाकरे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. हालांकि, मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से सीएम उद्धव के कोरोना पॉजिटिव होने की अभी तक पुष्टि नहीं की है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

कमलनाथ नाथ ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम उद्धव के कोरोना पॉजिटिव होने की बात कही और उन्होंने आगे कहा कि वे अब एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से मिलने जा रहे हैं. इससे पहले, महाविकास अघाडी सरकार पर आए संकट को लेकर कांग्रेस नेता और राज्य में मंत्री बालासाहेब थोराट के घर आवास पर पार्टी नेताओं की बैठक हुई.  उन्होंने बताया कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. इसमें सभी 44 विधायकों ने हिस्सा लिया.

जबकि, दूसरी तरफ कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 44 में से पार्टी के 41 विधायकों ने बैठक में हिस्सा लिया जबकि 3 रास्ते में थे. बाजेपी की राजनीति की शुरुआत धन और बाहुबल से हुई है जो संविधान के खिलाफ है. उन्होंने आगे कहा कि मैने यह काफी देखा है… शिवसेना और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व मे एकता की जीत होगी.  कमलनाथ ने आगे कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा भंग करने वाली बात मुझे नहीं बता है. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि मैं शरद पवार से मिलने जा रहा हूं. 

गौरतलब है कि शिवसेना नेता और राज्य में मंत्री एकनाथ शिंदे और बाकी पार्टी विधायकों के बगावती तेवर के बाद उद्धव सरकार कुर्सी में आ गई है. शिंद और अन्य बागी शिवसेना के विधायक बुधवार सुबह सूरत से गुवाहाटी पहुंचे. वहां पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके पास 40 विधायकों का समर्थन है, जिनमें 33 शिवसेना और 7 निर्दलीय शामिल है. 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close