महाराष्ट्र ने बढ़ाई देश की चिंता, 24 घंटे में Omicron के रिकॉर्ड तोड़ 85 केस, कोरोना के सामने आए 3900 नए मामले

Shri Mi
3 Min Read

महाराष्ट्र में आज यानी बुधवार को ओमिक्रॉन वायरस के 85 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस के 3900 नए मामले सामने आए हैं. जबकि आज 20 लोगों की जान चली गई है. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 14,065 हो गई है. वहीं मुंबई में बुधवार को कोरोना वायरस के 2510 नए मामले सामने आए हैं. जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इसकी के साथ 251 कोरोना से ठीक होकर अपने घर गए हैं. मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस के 1377 नए मामले सामने आए थे. मंगलवार के मुकाबले आज के आंकड़े में 82% की बढ़ोत्‍तरी हुई है. इस तरह महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तीसरी लहर का डर और तेज हो गया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

राज्य के पर्यटन और पर्यावरण मंत्री ने बीएमसी के अधिकारियों के साथ मीटिंग की. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों के भर्ती होने और पॉजिटिविटी रेट दोनों कम है. लेकिन इस हफ्ते से कोरोना के मामलों में बढ़ातरी दर्ज की गई है. महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने बुधवार को मुंबई में तेजी से कोरोना के मामलों में तेजी के मद्देनजर घबराने की जगह ज्यादा सावधानी बरतने के लिए कहा है. इसी के साथ ठाकरे ने वैक्सीनेशन और मास्क का इस्तेमाल करने पर भी जोर दिया.

वैक्सीनेशन और मास्क लगाने की दी सलाह

पिछले कुछ महीनों में ज्यादातर दिनों में 500 से कम मामले रिपोर्ट किए गए थे. इसके बाद अब मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ठाकरे ने कहा की मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन हमें घबराने की नहीं बल्कि ज्यादा सावधानी बरतने की जरुरत है. इसी के साथ वैक्सीनेशन और मास्क लगाने की जरुरत है.

उन्होंने आगे कहा कि अगले 48 घंटों में बीएमसी शहर के सभी शिक्षण संस्थानों से संपर्क कर 15 से 18 साल के बच्चों का एक संगठित वैक्सीनेशन अभियान की योजना बना रही है. मंत्री ने कहा कि हम स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रम पंक्ति के कर्मचारियों और वरिष्ठ नागरिकों की एक सूची भी तैयार कर रहे हैं, जो कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लेने के पात्र हैं. इन लोगों को दूसरी डोज के 9 महीने बाद वैक्सीन लगाई जानी है. ठाकरे ने कहा कि शहर के सभी सार्वजनिक स्थान 31 दिसंबर को बंद रहेंगे.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close