महिंद्रा थार-सिर्फ एक महीने में बंपर बुकिंग,गाड़ी के लिए 7 महीने तक की चल रही वेटिंग

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली।महिंद्रा एंड महिंद्रा की न्यू जनरेशन Thar 4×4 SUV की सिर्फ एक महीने में 20,000 से अधिक बुकिंग हो चुकी हैं। महिंद्रा ने 2 अक्टूबर, 2020 को थार की लॉन्चिंग की थी। महिंद्रा का कहना है कि डीजल और पेट्रोल दोनों वेरिएंट में गाड़ी की मांग हमारी उम्मीद से ज्यादा रही है। चूंकि महिंद्रा थार की मांग बहुत तेजी से बढ़ी है। इसलिए महिंद्रा का कहना है कि वेरिएंट के आधार पर इस मांग को पूरा करने में 5 से 7 महीने लग सकते हैं, तब तक ग्राहकों को इंतजार करना पड़ेगा। कंपनी ने आगे कहा कि बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनी जनवरी तक 2,000 से 3,000 यूनिट प्रति माह से उत्पादन शुरू कर देगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

महिंद्रा एंड महिंद्रा के ऑटोमोटिव डिविजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय नाकरा ने बंपर बुकिंग को मील का पत्थर बताते हुए कहा, ‘हम इस अभूतपूर्व फीडबैक से बेहद खुश हैं। हम स्वीकारते हैं कि यह फीडबैक हमारी सभी अपेक्षाओं और उत्पादन क्षमता को पार कर गई है। इसलिए ऑल-न्यू थार का इंतजार उम्मीद से ज्यादा लंबा होगा। हम अपने ग्राहकों के धैर्य और हम पर अटूट विश्वास की ईमानदारी से सराहना करते हैं।’

महिंद्रा के अनुसार ग्राहकों के वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए नासिक में उत्पादन क्षमता को बढ़ाने की प्रक्रिया पर तेजी से काम किया जा रहा है। कंपनी पहले ही थार हैशटैग नं. 1 के साथ नई थार की डिलिवरी शुरू कर चुकी है, जिसे महिंद्रा के ऑनलाइन विजेता आकाश मिंडा तक पहुंचाया गया था। बता दें कि 2020 महिंद्रा थार को दो प्रमुख विकल्पों में पेश किया गया है– पहला ऑफ-रोड फोकस्ड ए-एक्स सीरीज और दूसरा लाइफ स्टाइल ओरिएंट्ड एल-एक्स सीरीज।

इंजन और ट्रांसमिशन वेरिएंट के आधार पर कंपनी एसयूवी के लगभग 13 अलग-अलग ट्रिम वैरिएंट प्रदान करती है, जिनकी कीमत 9.80 लाख रुपये से लेकर 13.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इंजन वेरिएंट में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर डीजल मोटर शामिल हैं, यह दोनों 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6 स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर यूनिट के विकल्प के साथ आते हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close