Mahtari vandana yojana 7th installment-इस तारीख को आएगी महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त, तीजा से पहले खाते में आएगी राशि
Mahtari vandana yojana 7th installment/ छत्तीसगढ़ की साय सरकार हर महीने महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की राशि डालती है। अब तक महिलाओं के खाते में 6 किस्त की राशि डाली गई है। अब इसी महीने सितंबर में सातवीं किस्त जारी की जाएगी।
Mahtari vandana yojana 7th installment/ज्यादातर महीने में महीने के पहली तारीख को महतारी वंदन योजना की किस्त डाली जाती है लेकिन इस बार आपको बता दें कि सितंबर के महीने में पहली तारीख को यह राशि महिलाओं के खाते में नहीं आएगी, बल्कि इस बार 2 तारीख को महतारी वंदन योजना के तहत 1000 रुपए डाले जाएंगे। इस बात की जानकारी खुद सीएम ने दी है।
Mahtari vandana yojana 7th installment/सीएम साय ने कहा है कि इस बार तीजा का त्योहार 6 सितंबर को मनाया जाएगा। लेकिन इसके पहले सीएम हाउस में 2 तारीख को तीजा पोरा का त्यौहार मनाया जाएगा और इसी दिन महतारी वंदन योजना की राशि उनके खाते में डाली जाएगी।
Mahtari vandana yojana 7th installment/इसके साथ ही प्रदेश में अब भी काफी पात्र महिलाओं को महतारी वंदन की राशि नहीं मिल रही है, वहीं आरोप यह भी है कि प्रदेश में कई जगहों पर अपात्र महिलाओं को भी इस योजना के तहत राशि मिल रही है।
Mahtari vandana yojana 7th installment/लेकिन सरकार की तरफ से न तो अपात्र महिलाओं की छंटनी की गई है और न ही नई पात्र महिलाओं का इस योजना के तहत दुबारा जोड़ा जा रहा है। जबकि महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने पिछले महीने कहा था कि जल्द ही पात्र महिलाओं को इस योजना जोड़ा जाएगा और अपात्र महिलाओं की जांच कराई जाएगी।
2 सितंबर को मुख्यमंत्री निवास में तीजा-पोरा त्यौहार मनाया जाएगा और उसी दिन महतारियों को महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त जारी होगी।
श्री @vishnudsai जी
माननीय मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन pic.twitter.com/kjtwa57LcD— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) August 31, 2024