casibom girişcasibomcasibom girişcasibom girişbahsegelcasibomcasibom girişcasibomcasibom giriş
India News

दिल्ली: मुठभेड़ में पकड़ा गया गोकलपुरी हत्या कांड का मुख्य आरोपी, पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती

Telegram Group Follow Now

202408273212414

नई दिल्ली, 27 अगस्त, (आईएएनएस)। दिल्ली के गोकुलपुरी में हुए नीरज अरोड़ा हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार रात गोकुलपुरी के नाला रोड पर पुलिस और मुख्य आरोपी रवि उर्फ रिंकू के बीच मुठभेड़ हुई। इसके बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी रवि उर्फ रिंकू को दबोच लिया। इस मुठभेड़ में आरोपी को पैर में गोली लगी है।

पुलिस ने इनपुट के आधार पर 26 अगस्त को जाल बिछाया। पता चला था कि बदमाश रवि गोकुलपुरी इलाके में आ रहा है। आरोपी करीब 11.45 बजे जब इलाके से गुजरा तो पुलिस ने मोटरसाइकिल रोकने की कोशिश की। पुलिस के मुताबिक बदमाश ने फायरिंग की कोशिश की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में रवि के बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। उसके पास से एक 7.65 एमएम की पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इसके अलावा, एक चोरी की मोटरसाइकिल भी मिली, जो जीटीबी एन्क्लेव से चोरी की गई थी।

नीरज अरोड़ा हत्या के मामले में पहले ही तीन अन्य आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें भूपेंद्र उर्फ जालिम और नीरज कुमार शामिल हैं। हत्या के पीछे का कारण शराब पीने के दौरान विवाद को बताया गया था। आरोपियों ने नीरज पर गली में हमला किया और रवि ने बेदर्दी से गला रेत दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

रवि उर्फ रिंकू के खिलाफ गोकलपुरी थाने में धारा 221/132/109(1) बीएनएस और 106 बीएनएसएस तथा 25/27/54/59 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

आरोपी रवि उर्फ रिंकू पहले से ही पुलिस फाइलों में हिश्ट्रीशीटर दर्ज है। उस पर तीन हत्या सहित कुल सात पहले ही पांडव नगर थाने में दर्ज हैं।

–आईएएनएस

पीएसएम

Back to top button
CGWALL
close