CHMO कार्यालय की बड़ी कार्रवाई.. हास्पिटल समेत पैथोलैब सील..नर्सिंग एक्ट के खिलाफ हो रहा था संचालन

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—-सीएमएचओ कार्यालय के निर्देश पर डाक्टरों की टीम ने बुधवार को नर्सिंग एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए एक हास्पिटल और पैथोेलैब को सील कर दिया है।कार्रवाई के बाद मेडिकल जगत में फर्जीवाड़ा करने वालों में सनसनी फैल गयी है।
 
             लगातार मिल रही शिकायत के बाद सीएचएमओ के निर्देश पर डाक्टरों की टीम ने तखतपुर और सकरी में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने तखतपुर में अवैध तरीके से संचालित गंगा हास्पीटल को सील कर दिया है। टीम ने छानबीन के दौरान पाया कि हास्पिटल बिना अनुमति अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा है।
 
                सीएचएमओ टीम ने कार्रवाई के  दौरान पाया कि गंगा हास्पिटल का संचालन डॉ.अभिषेक जायसवाल करते हैं। अभिषेक जायसवाल के पास हास्पिटल संचालन की योग्यता नहीं है। साइन बोर्ड पर उन्होने एमबीबीएस डिग्री दर्ज किया है। जबकि उनके पास बीएएमएस की योग्यता है। जबकि हास्पिचल संचालन के लिए एमबीबीएस का होना जरूरी है।
 
             डाक्टरों की टीम ने जानकारी दी कि गंगा हास्पिटल में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पार्किंग एरिया में मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। महिला और पुरुष को वार्ड एक ही जगह रखना पाया गया।  
 
          कार्यवाही के दौरान एक भी डा.मौके पर मौजूद नहीं थे। जबकि बताया गया कि हास्पिटल में दो डाक्टर हैं। सीएचएमओ की टीम ने नर्सिंग एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गंगा हास्पिटल को सील कर दिया है। कार्रवाई के दौरान सीएचएमओ की टीम में डा मनीष श्रीवास्तव,डॉ अनिल श्रीवास्तव,डॉ नायडू, और कार्यालय सहायक प्रवीण शर्मा के प्रमुख रूप से शामिल थे।
 
                    डाक्टरों की टीम ने गंगा हास्पिटल के अलावा सकरी स्थित पैथोलेब में भी धावा बोला। डक्टरों की टीम ने पाया कि पैथोलेब का संचालन अवैध रूप से किया जा रहा है। पैथोलेब को सील करते हुए संचालक राजाराम कौशिक के खिलाफ नर्सिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है।
 
TAGGED:
close