आबकारी टीम की बड़ी कार्रवाई..सैकड़ों लीटर शराब और लहान जब्त..बरामद माल की कीमत 1 लाख रूपयों से ज्यादा

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—- जिला आबकारी टीम ने कोचियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। चार अलग अलग मामलों में कच्ची शराब समेत महुआ लहान को बरामद किया है। बरामद माल की कीमत एक लाख रूपयों से अधिक है।
 
                 जिला आबकारी प्रमुख उपायुक्त नीतू नोतानी ठाकुर ने बताया कि कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर के निर्देश और मुखबीर की सूचना पर कोचियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। कार्रवाई का संचालन सहायक आयुक्त टी.पी.भूसाखरे ने किया। नीतू नोतानी ने बताया कि आबकारी टीम ने दर्रीकापा में कच्ची  शराब बनाने के अलग अलग कार्रवाई के दौरान कुल मामले दर्ज किए हैं।
 
                 जिला आबकारी टीम ने कार्रवाई के दौरान चारो मामले में आरोपियों के खिलाफ आबकारी की धारा 34(2) और 59 (क) के तहत अपराध दर्ज किया है। चारो मामले में कुल 100 बल्क लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया है। बरामद शराब की कीमत करीब 20,000 रूपयों से अधिक है।
 
        उपायुक्त नीतू नोतानी ने बताया कि ठिकाने से 1200 किलोग्राम महुआ लहान भी जब्त किया गया है। बरामद लहान की कीमत करीब 80,000 रूपयों से अधिक है। कार्रवाई में करीब एक लाख से अधिक कीमत का माल बरामद किया गया है।
 
                  छापामार कार्रवाई में आबकारी दरोगा मुकेश पांडे आबकारी,;नेतराम बंजारे समेत  रामेश्वर पाण्डेय मुख्य आरक्षक और  आरक्षक अनवर मेमन,देवदत्त जायसवाल का विशेष प्रयास रहा।
close