आबकारी टीम की परसाकापा में बड़ी कार्रवाई..पांच आरोपी गिरफ्तार..भारी मात्रा में महुआ लहान और मदिरा जब्त

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर/तखतपुर– (टेकचंद कारड़ा)– कलेक्टर के निर्देश पर जिला आबकारी की टीम ने तखतपुर के परसाकापा गांव में कोचियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पांच लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज करने के साथ ही टीम ने करीब 850 किलोग्राम महुआ लहान भी बरामद किया है। 
 
                  कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर के निर्देश और उपायुक्त आबकारी नीतू नोतानी ठाकुर के विशेष मार्गदर्शन में आबकारी टीम ने तखतपुर के परसाकापा में धावा बोला है। कार्रवाई के दौरान आबकारी टीम ने पांच  व्यक्तियों  के घर से 850 किलो ग्राम महुआ लहान बरामद किया है। आरोपियों के ठिकाने स 8 लीटर हाथ भट्ठी शराब की जब्ती हुई है। 
 
             कार्रवाई के दौरान पकड़े गए पांचों आरोपियो के नाम  कल्याणी बाई पति बिहारी राजपूत उम्र 40, मुन्नीबाई पति राजेश्वर प्रजापति उम्र 57, उमाबाई पति पकलू गड़रिया उम्र 58,  राधो पिता पुसऊ राजपूत उम्र 60, श्रीकांत पिता राजेन्द्र लोधी उम्र 29 साल है। पांचो आरोपी परसाकापा तखतपुर के रहने वाले है। 
 
           आबकारी टीम ने तीन मा्मले में आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) च, दो अलग अलग प्रकरण में 34(1) क और  34(1) क, च, का अपराध दर्ज किया है।
 
                            परसाकापा में कार्रवाई के दौरान आबकारी टीम में आबकारी उप निरीक्षक मुकेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक नेतराम बंजारे, रामेश्वर पाण्डेय, आरक्षक अनवर मेमन, देवदत्त जयसवाल, गणेश चेलकर का विशेष प्रयास देखने को मिला।

close