हाथी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश में युवक घायल, अस्पताल में भर्ती

रायगढ़। रायगढ़ जिले के बोतल्दा पहाड़ी इलाके में हाथियों के झुंड के साथ सेल्फी लेना एक युवक को भारी पड़ गया। हाथी के दौड़ाने पर वह गड्ढे में गिरा और जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बोतल्दा पहाड़ के नीचे हाईवे में 11 हाथियों का झुंड उतर रहा था। बुधवार की शाम रायगढ़ सक्ती नेशनल हाईवे के पास हाथियों के झुंड को देखकर लोग जमा हुए। हाथियों के दल को दूर से देखकर लोग अपने मोबाइल पर वीडियो बनाते रहे और सोशल मीडिया में शेयर करते रहे। लोग दूर से वीडियो बना रहे थे। इस दौरान परसदा निवासी दुर्गेश नाम का युवक अपना मोबाइल लेकर हाथियों के पीछे गया और साथ में सेल्फी लेने लगा।
युवक को मोबाइल के साथ देख कर झुंड का एक हाथी उसे दौड़ाने लगा। हाथी को अपनी ओर आते देख कर डर के कारण दुर्गेश भागने लगा और खेत पार करते समय गड्ढे में गिर गया। किस्मत से हाथी अचानक पलटा और दुर्गेश को घायल देखकर अपने झुंड के साथ वापस निकल गया। घायल युवक को लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया ।
जहां उसका इलाज जारी है। हाथियों के झुंड के पहुंचने की खबर मिलने के बाद वन विभाग का अमला भी मौके पर पहुंचा। जानकारी मिली है कि हाथियों का झुंड सक्ती की ओर निकल गया है।।