Mandana Karimi और Saisha Shinde ने सरेआम किया लिप लॉक, देखें Video

Shri Mi
3 Min Read

नई दिल्ली-बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का शो ‘लॉक अप्प’ (Lock Upp) लगातार लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसमें आए दिन कंटेस्टेंट् द्वारा कुछ-न-कुछ खुलासे किए जाते रहते हैं. जिसके चलते ये शो सुर्खियों में आने का एक भी मौका नहीं छोड़ता. इस बीच हाल ही में ये शो एक बार फिर चर्चा में है. क्योंकि ‘लॉक अप्प’ की कैदी मंदाना करीमी (Mandana Karimi) और सायशा शिंदे (Saisha Shinde) ने आपस में लिप लॉक कर लिया. जिसकी वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

दरअसल, हाल ही में होस्ट कंगना रनौत (Kangana Ranaut to contestants) ने सभी कंटेस्टेंट्स से कहा कि ब्लू और ऑरेंज टीम को उसे चूज करना होगा, जिसे वो किस करना पसंद करेंगे. कंगना (Kangana Ranaut latest statement) कहती हैं, “प्यार हमेशा एक गहरी छाप छोड़ता है। आज आपको यही करना है.” इस दौरान अंजलि अरोड़ा ने यह कहते हुए कि सायशा सबसे प्यारी हैं, उन्हें ‘किस’ के लिए चुना. वहीं पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) को चुना. शिवम शर्मा ने मंदाना करीमी को ‘प्योर सोल’ कहकर चुना.

इसके अलावा नई एंट्री में आज़मा फलाह (Azma Fallah) ने शिवम (Shivam Sharma) को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताते हुए चूज किया. जीशान खान (Zeeshan Khan) ने भी मंदाना को भी, जिन्होंने अपने किस के लिए अंजलि को चुना था. मुनव्वर फारूकी ने सायशा को चुना और अंत में सायशा ने भी मंदाना को किस करना चुना. इसके साथ ही सायशा ने ये कबूल किया कि मंदाना उन्हें आकर्षक लगती हैं. जिसके बाद जहां कुछ लोग एक-दूसरे को किस कर रहे होते हैं, जबकि कुछ किस स्टैंप लगाते हैं. वहीं, आखिर में सायशा और मंदाना (Saisha Shinde Mandana Karimi lip lock) लिप लॉक कर लेते हैं. ये सब कैमरे में कैद हो जाता है. 

बता दें कि ये सारी चीजें प्रोमो वीडियो (Lock Upp latest promo video) में दिखाई गई हैं. जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है. गौरतलब है कि मुनव्वर (Munawar Faruqi) और अंजलि (Anjali Arora) के बाद सायशा जेल के अंदर मौजूद कैदियों में सबसे ज्यादा फेमस हो गई हैं. अगर बात करें मंदाना की तो उन्होंने लगभग एक महीने बाद शो में 16वीं कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री की.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close