13 जनवरी मंगल ग्रह होने जा रहे हैं मार्गी, इन राशियों का का चमक सकता है भाग्य, करियर- कारोबार में सफलता के योग

Shri Mi
3 Min Read

Mangal Margi In 2023: वैदिक ज्योतिष में मंगल ग्रह को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है। वहीं मंगल ग्रह को साहस, शौर्य, वीरता और प्रापर्टी के कारक माने जाते हैं। आपको बता दें 13 जनवरी मंगल ग्रह मार्गी (Mangal Planet Margi) होने जा रहे हैं। जिसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको मंगल ग्रह के मार्गी होने से व्यापार में धनलाभ और करियर में उन्नति के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…

Join Our WhatsApp Group Join Now

मेष राशि (Aries Zodiac)

आप लोगों को मंगल ग्रह का मार्गी होना लाभदायक साबित हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी राशि से दूसरे भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। जिसे धन और वाणी का स्थान माना जाता है। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ की प्राप्ति हो सकती है। इस दौरान आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी। आपकी आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले अधिक मजबूत होने के आसार हैं। साथ ही जो लोग शिक्षा और मार्केटिंग लाइन से जुड़े हुए हैं, उनको यह समय शानदार साबित हो सकता है।

सिंह राशि (Leo Zodiac)मंगल ग्रह का मार्गी होना आप लोगों को करियर और नौकरी के लिहाज से अच्छा साबित हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी राशि से दशम भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। जिसे नौकरी और कार्यक्षेत्र का स्थान माना जाता है। इसलिए इस समय आपको नई नौकरी का प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं, उनका इंक्रीमेंट हो सकता है। वहीं आपकी आय में वृद्धि होगी। हालांकि, कार्यक्षेत्र में आपकी जिम्मेदारियां बढ सकती हैं।

कन्या राशि (Kanya Rashi)आप लोगों के लिए मंगल ग्रह का मार्गी होना अनुकूल साबित हो सकता है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी गोचर कुंडली के नवम भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। जिसे भाग्य और विदेश स्थान का भाव माना गया है। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही इस दौरान आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। भाग्य के सहयोग से आप अपने कार्यों में निश्चित ही सफलता हासिल करने में कामयाब रहेंगे। वहीं इस समय आपके विदेश यात्रा के भी योग बन रहे हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close