जनता कांग्रेस नेता की याचिका पर…हाईकोर्ट की अवमानना नोटिस…पुलिस को देना होगा जवाब

manishankar_index_fileबिलासपुर— हाइकोर्ट ने जोगी कांग्रेस नेता मणिशंकर की अवमानना याचिका को स्वीकार कर लिया है। कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस प्रशासन को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने को कहा है।मालूम हो कि जोगी कांग्रेस नेता मणिशंकर पाण्डेय को सरकन्डा पुलिस ने करीब 10 नवम्बर को करीब तीन से चार घण्टा थाना में बैठाकर रखा था। पंजीयन कार्यालय के सामने पुलिस ने मणिशंकर को पकड़ते समय बताया कि हाईकोर्ट ने जमानत याचिका को खारिज दिया है। इसलिए थाना चलना होगा। इस दौरान मणिशंंकर ने बताया कि जमानत याचिका अभी भी जीवित है। उनके पास पुख्ता दस्तावेज भी है। मामला न्यायालय में चल रहा है। बावजूद इसके पुलिस मणिशंकर थाने ले गयी। करीब तीन से चार घण्टे थाने में बैठाकर रखी।

Join WhatsApp Group Join Now



यह भी पढ़ें -  चिमनी से झुलसी महिला ने तोड़ा दम..सिम्स में थी भर्ती...मां बाप ने लगाया हत्या का आरोप

सूचना के बाद मणिशंकर का वकील दस्तावेज के साथ थाना पहुंचा। वकील ने बताया कि मणिशंकर को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। पुलिस ने भी दबी जुबान में स्वीकार किया कि उपर से आदेश मिला था। इसलिए मणिशंकर को थाना लाया गया। करीब 6 बजे मणिशंकर को पुलिस ने थाने से छोड़ दिया।पुलिस कार्रवाई से नाखुश मणिशंकर ने जमानती दस्तावेज के साथ हाईकोर्ट में अवमानना याचिका कर दिया। आज कोर्ट ने मणिशंकर की अवामनना याचिका को स्वीकार करते हुए पुलिस प्रशासन को नोटिस जारी कर अदालत में जवाब देने को कहा है।

यह भी पढ़ें -  अटल ने कहा...राजीव गांधी को संचार क्रांति का श्रेय...पंचायती राज का दिया तोहफा..देश भारत रत्न को हमेशा रखेगा याद



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
Share to...