दृष्टिबाधित मंजीत को कलेक्टर ने लैपटॉप प्रदान कर दी नई सपनों की उड़ान

Shri Mi
1 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)जिले के विकासखण्ड शंकरगढ के ग्राम चांगरो निवासी नेत्रहीन मंजीत कुमार पिता रामचन्द्र राम ने अपनी आगे की पढ़ाई के लिए जनदर्शन में मदद मांगी थी,जिसके बाद कलेक्टर विजय दयाराम के.ने समाज कल्याण विभाग के द्वारा पढ़ाई के लिए उपयोगी लैपटॉप,स्मार्टफोन,डेजी प्लेयर प्रदान किया। वहीं विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पकराड़ी निवासी महेश पिता शिवप्रसाद को वनाधिकार पत्र प्रदाय किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आंगनबाड़ी में फर्जी नियुक्ति का मामला आया सामने

जनदर्शन में कुल 45 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें मुख्य रूप से भूमि सीमांकन,नामांतरण,भूमि कब्जा दिलाने, वनभूमि पट्टा,सरंपच एवं सचिव द्वारा 15वें वित्त की राशि फर्जी तरीके से आहरण करने,विकासखण्ड कुसमी में नियमित के विरूद्ध आंगनबाड़ी सहायिका की भर्ती की जांच,जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने, वाड्रफनगर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति फर्जी तरीके से करने संबंधित आवेदन प्राप्त हुए थे। कलेक्टर ने जनदर्शन में आम जनता की विभिन्न मांगों और समस्याओं को सुना तथा अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close