LIVE- 2020 की आखिरी “मन की बात”, सुने लाइव यहाँ

Shri Mi
3 Min Read

PM Narendra Modi Mann Ki Baat Today Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ में देश को संबोधित करेंगे। वह अपने इस रेडियो कार्यक्रम में कोरोना वायरस संकट के साथ वैक्सीन पर ताजा अपडेट, कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन (आज 32वां दिन) पर अड़े किसानों व नए साल में आगे देश के प्लान आदि विषयों पर अपनी बात रख सकते हैं। रोचक बात है कि यह प्रधानमंत्री का साल 2020 का आखिरी रेडियो प्रोग्राम होगा। जिस वक्त प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम प्रसारित हो रहा होगा, उस दौरान प्रदर्शनरत किसान ताली और थाली बजाकर विरोध करेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दें कि कोरोना संकट के दौरान जब मार्च 2020 तक विश्व में हालात बेहद गंभीर होने लगे थे, तब 19 मार्च को मोदी ने देश से अपील की थी कि लोग 22 मार्च (रविवार) को सुबह सात से बजे रात नौ बजे तक ‘जनता कर्फ़्यू’ का पालन करें और इस दौरान शाम पांच बजे पांच मिनट तक अपने घरों की बाल्कनी या खिड़की से ताली या थाली बजाकर कोरोना के दौर में काम करने वालों जैसे डॉक्टरों, पुलिस और पत्रकारों का सांकेतिक शुक्रिया अदा करने को कहा गया था।

PM ने कहा कि – हमारे सामने चुनौतियाँ खूब आईं, संकट भी अनेक आए, कोरोना के कारण दुनिया में supply chain को लेकर अनेक बाधाएं भी आईं, लेकिन, हमने हर संकट से नए सबक लिए। मैं देश के निर्माताओं और उद्योग जगत के नेताओं से आग्रह करता हूँ: देश के लोगों ने मजबूत कदम आगे बढ़ाया, #VocalForLocal आज घर-घर में गूँज रहा है. ऐसे में अब यह सुनिश्चित करने का समय है कि हमारे उत्पाद विश्वस्तरीय हों ।उन्होने कहा कि मैं देशवासियों से आग्रह करूंगा कि आप भी एक सूची बनायें. दिन भर हम जो चीजें काम में लेते हैं, उन सभी चीजों की विवेचना करें और ये देखें कि अनजाने में कौन सी विदेश में बनी चीजों ने हमारे जीवन में प्रवेश कर लिया है .श्री मोदी ने कहा कि अधिकतर पत्रों में लोगों ने देश के सामर्थ्य, देशवासियों की सामूहिक शक्ति की भरपूर प्रशंसा की है। जब जनता कर्फ्यू जैसा अभिनव प्रयोग, पूरे विश्व के लिए प्रेरणा बना, जब ताली-थाली बजाकर देश ने हमारे कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया था, एकजुटता दिखाई थी उसे भी कई लोगों ने याद किया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close