नकली गोल्ड पर लोन की तीसरी शिकायत…थाने में मामला दर्ज…रायपुर भिलाई में भी फर्जी दस्तावेज से ठगी

IMG-20171104-WA0028बिलासपुर…नगली सोना देकर मणप्पुरम बैंक से लोन लेने की तीसरी शिकायत  तारबाहर पुलिस थाने में हुई है। इसके पहले इसी प्रकार की शिकायत सिविल लाइन और सिटी कोतवाली में भी दर्ज किया गया है। आज लिंक रोड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक के शाखा प्रबंधक ने तथाकथित लोन वाले व्यक्ति के खिलाफ शिकायत की है। फर्जी दस्तावेज से लोन लेने वाले तथाकथित व्यक्ति का नाम अमित कुमार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।

Join WhatsApp Group Join Now

                    मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक से नकली सोना गिरवी रख लाखों रूपए लोन लेने की तीसरी शिकायत तारबाहर थाने में दर्ज हुई है। लिंक रोड स्थित मणप्पुरम बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंक को धोखा देकर अमित कुमार नाम का व्यक्ति एक लाख रूपए से अधिक का गोल्ड लोन लिया है। शाखा प्रबंधक ने लिखित शिकायत में बताया कि अमित कुमार ने जून 2017 पीतल की चूड़ी पर एक लाख से अधिक रूपया लोन लिया। उसने दस्तावेज भी जमा किये। लोन रखते समय गोल्ड टेस्ट भी किया गया था। दूसरे टेस्ट में सोनार ने चूड़ी को पीतल बताया।

यह भी पढ़ें -  लॉकडाउन : माल ट्रांसपोर्टिंग के लिए रेलवे की स्पेशल पार्सल गाड़ी, दुर्ग - छपरा के बीच इन तारीखों के भी चलेगी पार्सल गाड़ी ,स्टॉपेज भी तय

                       शाखा प्रबंधक ने पुलिस को जानकारी दी कि अमित कुमार को दस्तावेज के आधार पर तलाश भी किया गया। लेकिन बताए गए पता ठिकाने पर अमित कुमार नाम का कोई व्यक्ति नहीं मिला। तारबाहर पुलिस ने शाखा प्रबंधक की शिकायत पर तथाकथित अमित कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को जल्द पकड़ने का आश्वासन भी दिया है।

यह भी पढ़ें -  IMD Alert- राजधानी समेत उत्तर भारत में ठंड का रिवर्स गियर, तापमान में गिरावट, जानिए 7 दिन का मौसम अपडेट

भिलाई में गिरफ्तारी

            सिविल लाइन, सिटी कोतवाली और फिर तारबाहर में मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक की शिकायत को बिलासपुर पुलिस ने गंभीरता से लिया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को पकड़ लिया है। जल्द ही बिलासपुर पुलिस गिरोह के सदस्यों को सबके सामने लाएगी। मामले में अभी तक खुलासा नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें -  जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष नायक की पहल..दुग्ध व्यापारियों को राहत..शटर खोलकर होगी दूध की बिक्री..प्रमोद ने कहा प्रशासन का बेहतर फैसला

                                      जानकारी मिली है कि गिरोह के लोग रायपुर और भिलाई में इसी प्रकार की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस जल्द ही खुलासा करने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

close
Share to...