राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री,जानिए इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

Shri Mi
3 Min Read

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया देश में कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान की गति को तेज करने को लेकर बुधवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों से चर्चा करेंगे. स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ यह बैठक तब होने वाली है, जब एक सप्ताह पहले भारत ने 100 करोड़ कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार किया था.Media रिपोर्ट के मुताबिक, मंडाविया इस बैठक में कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने में हो रही देरी पर भी चर्चा करेंगे.21 अक्टूबर को देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1 अरब पार होने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि अब दूसरी डोज का इंतजार कर रहे लोगों के लिए वैक्सीन सुनिश्चित की जाएगी. केंद्र सरकार ने एक बयान में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से ऐसे लाभार्थियों पर ध्यान देने को कहा है. सूत्रों ने एएनआई से बताया कि देश में कोविशील्ड और कोवैक्सीन की अभी भी 11 करोड़ से अधिक डोज बची हुई है, लेकिन 10 करोड़ योग्य लोग दूसरी डोज का इंतजार कर रहे हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

भारत में 76 फीसदी व्यस्क आबादी को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 1,02,94,01,119 वैक्सीन डोज लगाई गई है. इनमें 71.91 करोड़ लोगों को पहली डोज और 31.02 करोड़ लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है. दोनों डोज लेने वाली आबादी 32 फीसदी है.

PM आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन पर भी चर्चा की उम्मीद

मांडविया बुधवार को ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन’ पर भी स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ चर्चा कर सकते हैं. मंडाविया ने मंगलवार को कहा कि इसके तहत सभी स्वास्थ्य सेवा सुविधाओं से युक्त दो कंटेनर स्थापित किया जाएंगे, जिन्हें आपात स्थिति में किसी भी स्थान पर ले जाया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि हर कंटेनर में 200 बिस्तरों की क्षमता होगी और इन्हें दिल्ली एवं चेन्नई में स्थापित किया जाएगा. इन कंटेनर को आपात स्थिति में हवाई मार्ग से या ट्रेन के जरिए ले जाया जा सकता है.

भारत सरकार ने इस साल के अंत तक सभी योग्य आबादी को वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा है. इसलिए राज्यों से टीकाकरण अभियान तेज करने पर जोर दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शनिवार को कोविड-19 वैक्सीन बनाने वाली भारतीय कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी और उनके प्रयासों की तारीफ की थी. प्रधानमंत्री से इस मुलाकात में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, भारत बायोटेक, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, जाइडस कैडिला, बॉयोलॉजिकल ई, जेन्नोवा बायोफार्मा और पैनेसिया बायोटेक के प्रतिनिधि मौजूद थे.

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close