दिल दहलाने वाला हादसा, बल्हारशाह रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज का हिस्सा गिरा, कई जख्मी

Shri Mi
2 Min Read

Maharashtra Footover Bridge Collapse: महाराष्ट्र के चन्द्रपुर में बल्हारशाह रेलवे स्टेशन पर बने फुट ओवर ब्रिज का एक हिस्सा गिरने से रविवार (27 नवंबर) को बड़ा हादसा हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना में करीब 10-15 लोग जख्मी हुए हैं. हादसे के दौरान कई यात्री करीब 60 फीट की ऊंचाई से पुल से ट्रैक पर गिर गए. घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है.इस हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. रविवार शाम करीब 5 बजे ये हादसा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हादसे के समय कई यात्री ट्रैक पार कर रहे थे. ये फुटओवर ब्रिज प्लेटफॉर्म एक और दो को जोड़ता है. 

Join Our WhatsApp Group Join Now

सीपीआरओ ने दिया बयान
सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ शिवाजी सुतार ने कहा कि नागपुर मंडल के बल्हारशाह में आज शाम करीब 5.10 बजे फुट ओवर ब्रिज का प्री-कास्ट स्लैब का हिस्सा गिर गया था. घटना में 4 लोग घायल हो गए और सभी को प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल भेज दिया गया. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं. 

रेलवे ने मुआवजे की घोषणा की
सीपीआरओ ने कहा कि रेलवे ने गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये और सामान्य रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. घायल व्यक्तियों को शीघ्र स्वस्थ होने के लिए अन्य अस्पतालों में स्थानांतरित करके सर्वोत्तम चिकित्सा उपचार दिया जा रहा है. 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close