अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर जशपुर में जन जागरूकता के लिए मैराथन दौड़ और फोटो प्रदर्शनी

Chief Editor
4 Min Read

जशपुर । अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस क़े अवसर पर आज जशपुर कि जैव विविधताओं कों संरक्षित करने का सन्देश देने एवं जागरूकता क़े लिए आज कलेक्टर परिसर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया.जैव विविधता दिवस क़े अवसर पर आयोजित इस मैराथन दौड़ कों संसदीय सचिव एवं कुनकुरी यू. डी. मिंज एवं जशपुर विधायक विनय भगत ने हरी झंडी दिखाई.


इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज सागर यादव,कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल, डीएफओ जितेंद्र कुमार उपाध्याय, सहायक आयुक्त बी क़े राजपूत, डीईओ जेके प्रसाद, नगर सेनानी योग्यता साहू,मनीष टोप्पो, विनोद गुप्ता,मनमोहन गुप्ता, सरीन राज राजे गुप्ता,गोपाल सोनी,अशोक थापा,निर्मल सिँह, रूद्रदामन पाठक,विमल कुजूर एसडीएम, समेत विभागों क़े जिला अधिकारी एवं कई स्कूल क़े छात्र छात्राओं समेत आत्मानंद क़े बच्चे भी शामिल हुए.

मैराथन दौड़ कलेक्टर परिसर से आरम्भ होकर महाराजा चौक, बस स्टेण्ड पुरानी टोली, जेल बागान होकर रणजीता स्टेडियम में समाप्त हुआ समापन अवसर पर संसदीय सचिव यू डी मिंज ने कहा क़ि जशपुर की जैव विविधता पुरे देश से भिन्न है यहाँ तीन प्रकार का जलवायु है 0 से लेकर 45 डिग्री टेम्प्रेचर है. इसके साथ ही कई प्रकार क़े वाटरफाल है, फल हैं वनस्पति है औषधिय पौधे है,स्वर्ग से सुन्दर जशपुर को संरक्षित इन्हें संरक्षित करना है और इसका प्रचार करना सभी को बताना है यह हमारी सम्पदा है सभी को मिलजुल कर संरक्षण करना है सभी कों प्रेरित करना है.

इस अवसर विधायक विनय भगत ने कहा कि जशपुर बहुत सुन्दर है यहाँ कि सुंदरता, जैव विविधता,जंगल पानी को सुरक्षित करना है आप सभी अपने अपने आस पास,अपने रिश्तेदार सभी परिचितों को को बताना है कि हम कैसे जगह पर हैं और हमारे जिले में क्या है? मै आपको बताना चाहता हूँ कि जो हमारे पास है वह किसी और स्थान पर नहीं इस लिए सभी को पर्यावरण जैव विविधता का संरक्षण करने में आगे आना है.
कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने कहा कि किसी भी प्रकार से हमें अपने परिवेश क़े विविधताओं का संरक्षण करना है इसमें सबसे अधिक भागीदारी बच्चों की होनी चाहिए, हमें आगे बढ़कर नदी तालाब जंगल पहाड़ सभी का संरक्षण करना है लोगों को प्रेरित भी करना है. मिट्टी से लेकर आसमान तक संरक्षित करना है इस दिशा में कोशिश करना है, हमें पौधे लगाना है पेड़ो को बचाना है. उन्होंने कहा कि सबसे अधिक पर्यावरण को खतरा प्लास्टिक से हो रहा है सभी को कोशिश करनी चाहिए कि वे प्लास्टिक का उपयोग न करें.

डी एफ ओ जितेंद्र उपाध्याय ने कहा कि इस ब्रम्हाण्ड में रहने वाले जीव जंतु हमारे सहचर है सभी सजीवों में बुद्धिमान मनुष्य है इसलिए सबसे अधिक जिम्मेदारी भी मनुष्य की है हम सबकी है इसी से जैव विविधता का संरक्षण होगा.

फोटो प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

जैव विविधता दिवस पर आज वनमंडल परिसर में फोटो प्रदर्शन किया गया जिसमें जशपुर जिले क़े तितली, बर्ड्स, जानवर हांथी,जंगल,पेड़ पौधे, झरने फाल, नदी पहाड़ जंन्तु आदि फोटो को प्रदर्शन क़े लिए लगाया गया है.

close