चार साल पहले की लव मैरिज, अब पंखे से लटका मिला शव

राजस्थान के अलवर जिले में एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। शहर के शालीमार सोसाइटी में रहने वाली विवाहिता का शव उसके कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से उतारकर पीएम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। बताया जा रहा है कि मृतका ने चार साल पलहे लव मैरिज की थी। परिजनों का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से बेटी का पति और ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे।
सदर थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि शनिवार रात को सूचना मिली कि शालीमार सोसायटी में रहने वाली एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम को हरप्रीत कौर पत्नी जितेंद्र व्यास का शव पंखे से लटका हुआ मिला। मृतका के भाई तलवार सिंह ने रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि हरप्रीत ने साल 2018 में जितेंद्र व्यास से शादी की थी। कुछ दिन दोनों के बीच सब कुछ ठीक रहा, लेकिन बाद में पति और उसके परिवार वाले हरप्रीत से दहेज में कार देने की मांग करने लगे।
कार की मांग को लेकर ससुराल वाले आए दिन उसे प्रताड़ित करते थे। इसी के चलते उसने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका के पीहर पक्ष के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि हरप्रीत कौर अलवर के एमआईए औद्योगिक एरिया की एक कंपनी में जॉब करती थी। वहीं, उसका पति ईमित्र संचालक है। चार साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद से दोनों के बीच झगड़े होने लगे थे। कई बार परिजनों की समझाइश के बाद भी झगड़े नहीं रुके थे।