मरवाही उपचुनाव:कांग्रेस उम्मीदवार डॉ.के के ध्रुव जीत की ओर,10 वें राउंड की गिनती के बाद 19 हजार से अधिक की बढ़त

Shri Mi
1 Min Read

बिलासपुर-मरवाही उपचुनाव की स्थिति अब करीब-करीब स्पष्ट हो चुकी है ।जिसमें कांग्रेस उम्मीदवार डॉ केके ध्रुव जीत की ओर हैं ।अब तक 10 राउंड की गिनती के नतीजे सामने आ चुके हैं। जिसमें कांग्रेस को 19000 वोट से अधिक की बढ़त मिल चुकी है।।जैसा कि मालूम है कि मरवाही उपचुनाव के वोटों की गिनती मंगलवार को सुबह शुरू हुई । पहले राउंड से ही कांग्रेस के डॉक्टर के के ध्रुव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के डॉक्टर गंभीर सिंह पर बढ़त बनाने में कामयाब रहे। यह सिलसिला लगातार जारी है। अब तक मरवाही उपचुनाव के वोटों की 10 राउंड गिनती हो चुकी है।

10 वें राउंड की गिनती पूरी होने तक कांग्रेस को करीब 19000 से अधिक वोट की बढ़त मिल चुकी है। जिससे उनकी जीत तय मानी जा रही है ।अब चर्चा इस बात को लेकर है कि चुनाव में कांग्रेस कितने वोट के अंतर से जीत हासिल करेगी।चुनाव नतीजे सामने आने से कांग्रेसमें उत्साह नजर आ रहा है ।कांग्रेस के कई दिग्गज नेता गौरेला में जमे हुए हैं और इस उत्साह में शामिल हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close