मरवाही उपचुनाव: कांग्रेसी उम्मीदवार डॉ. ध्रुव की निर्णायक बढ़त, पांचवें राउंड में 14 हजार वोट से आगे

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । मरवाही विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ केके ध्रुव ने निर्णायक बढ़त बना ली है। अब तक पांचवें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। जिसमें कांग्रेस करीब 14000 वोट से आगे बताई जा रही है ।माना जा रहा है कि अब लोगों की नजर इस बात पर ही टिकी है कि कांग्रेसी कितने वोटों से चुनाव जीतेगी।मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान 3 नवंबर को हुआ था। मंगलवार को सुबह वोटों की गिनती शुरू हुई। वहां हुए करीब 77% मतदाताओं ने वोट डाले ।इस उपचुनाव में 21 राउंड की गिनती हो रही है। कांग्रेस ने पहले राउंड से ही अपनी बढ़त बना ली थी। करीब हर राउंड में कांग्रेस को बढ़त मिलती जा रही है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अब तक पांच राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है ।जिसमें कांग्रेस उम्मीदवार डॉ केके ध्रुव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के डॉ. गंभीर सिंह से करीब 14000 वोट से आगे बताए जा रहे हैं ।इस तरह उपचुनाव में कांग्रेस को अब तक निर्णायक बढ़त मिल चुकी है और अब चर्चा इस बात को लेकर ही है कि कांग्रेसियों चुनाव कितने वोट से जीतेगी। इस चुनाव में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने अपनी उपलब्धियों को सामने रखकर चुनाव लड़ा। वहीं भारतीय जनता पार्टी को छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के अमित जोगी के सहयोग की उम्मीद थी। लेकिन समीकरण उनके पक्ष में जाता हुआ नजर नहीं आ रहा है।।

close