मरवाही चुनाव-59 सेक्टरों में कांग्रेस ने चार कैबिनेट मंत्री,संसदीय सचिव और सांसद समेत 50 विधायकों को तैनात किया

Chief Editor
4 Min Read

रायपुर-मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी ने कई नेताओं को मरवाही विधानसभा क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है। कॉंग्रेस ने पार्टी ने चुनाव से तीन महीने पहले मंत्री जयसिंह अग्रवाल को मरवाही में डटे रहने कहा था। सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने पूरे मरवाही विधानसभा क्षेत्र को चार सेक्टर में बांटते हुए हर सेक्टर में एक प्रभारी मंत्री और उनके साथ एक क्षेत्र प्रभारी लगा दिया है। यही नहीं, बड़ी संख्या में संसदीय सचिव, विधायक, पूर्व विधायकों के साथ-साथ सांसद, दो राज्यसभा सदस्यों को सेक्टर प्रभारी बनाया गया है। राजनीतिक प्रेक्षकों की मानें तो राज्य गठन के बाद से लेकर अब तक यह पहला ऐसा चुनाव है, जहां कांग्रेस ने इतनी बड़ी संख्या में नेताओं को मोर्चे पर उतारा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आमतौर पर विधानसभा चुनावों में कांग्रेस में यह होता है कि प्रत्याशी अपने विधानसभा क्षेत्र को अलग-अलग सेक्टरों में बांटकर अपने निष्ठावान व जिम्मेदार किस्म के कार्यकर्ताओं को वहां काम पर लगाते हैं, लेकिन पहली बार मरवाही के प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव के प्रचार के लिए इतनी बड़ी फौज कांग्रेस संगठन ने लगाई है। इसी आधार पर माना जा सकता है कि यह चुनाव कांग्रेस शासित राज्य सरकार व कांग्रेस संगठन के लिए कितना अहम हो गया है।

चार क्षेत्रों में बंटा मरवाही, उतरेगी सबसे बड़ी फौज मरवाही विधानसभा को 4 सेक्टरों में बांटा गया है, इनमें सांसद, राज्यसभा सांसद, संसदीय सचिव, विधायकों एवं पूर्व विधायकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस विधानसभा में उत्तर मरवाही क्षेत्र, दक्षिण मरवाही, गौरेला क्षेत्र एवं पेंड्रा क्षेत्र आते हैं और इनके तहत आने वाले बूथ सेंटरों में भी प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। उत्तर मरवाही क्षेत्र प्रभारी- उत्तम वासुदेव, प्रभारी मंत्री गुरु रूद्रकुमार सेक्टर प्रभारियों/क्षेत्र में संसदीय सचिव/विधायक- डॉ. विनय जायसवाल-भर्राडांड़, इंदरशाह मंडावी-निमधा, डॉ. प्रीतम राम-नरौर, आशीष छाबड़ा-घनपुर, देवती कर्मा-मझगांव, चंदन कश्यप-डोंगरिया,उत्तरी जांगड़े-अण्डी, भानुप्रताप सिंह-सिपलहरी, अंबिका सिंहदेव-दानीकुण्ड, गुलाब कमरो-समेरदर्री, छाया वर्मा (राज्यसभा सांसद)-रूमगा, भुनेश्वर बघेल-सेखवा। Also Read – कोरोना संक्रमित घटने से मिली राहत, मौत के आंकड़ों से बढ़ी चिंता दक्षिण मरवाही क्षेत्र प्रभारी- विधायक शैलेश पांडे, प्रभारी मंत्री-डॉ. प्रेमसाय सिंह सेक्टर प्रभारी संसदीय सचिव/विधायक – देवेंद्र यादव-मरवाही, प्रकाश नायक-लोहारी, शिशुपाल सोरी-घुसरिया, विनोद चंद्राकर-मड़वाही, कुंवर सिंह निषाद-परासी, संतकुमार नेताम-कटरा, अनूप नाग-चनाडोंगरी, दिलीप लहरिया-बगरार, शैलेश पांडे-सिवनी, पारसनाथ राजवाड़े-मालाडांड़, विक्रम शाह मंडावी-पंडरी, लखेश्वर बघेल-करगीकला, राजमन बेंजाम-बरौर। गौरेला क्षेत्र प्रभारी- अर्जुन तिवारी, प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर सेक्टर प्रभारी संसदीय सचिव/विधायक- द्वारकाधीश यादव-नेवसा, देवेंद्र बहादुर सिंह-गोरखपुर, किस्मत लाल नंद-धनौली, चंद्रदेव राय-कोरजा, बृहस्पति सिंह-लालपुर, डॉ. प्रीतम राम-अंधियारखोह, चिंतामणी कंवर-ख़ाम्हीकला, ममता चंद्राकर-हर्राटोला, अनिता शर्मा-मेंढुका, गुरमुख सिंह होरा-भस्कुरा, यूडी मिंज-सेमरा, हर्षद मेहता (पूर्व विधायक)-नेवरी नवापारा, गुरुदयाल बंजारे-जोगीसार, कवासी लखमा-उमरखोही, लालजीत सिंह राठिया-आमगांव।

पेण्ड्रा क्षेत्र प्रभारी-
मोहित केरकेट्टा, प्रभारी मंत्री-कवासी लखमा सेक्टर प्रभारी संसदीय सचिव/विधायक- दलेश्वर साहू-कोटमी, विनय भगत-दमदम, लक्ष्मी ध्रुव-भाड़ी, रश्मि सिंह-कुदरी, अरुण वोरा-पतगांव, कुलदीप जुनेजा-बचरवार, छन्नी साहू-कुड़कईं, अमितेश शुक्ला-अमरपुर, संगीता सिन्हा-नवागांव, शकुंतला साहू-बसंतपुर, पुरुषोत्तम कंवर-कोडगार, सियाराम कौशिक(पूर्व विधायक)-बम्हनी, चुन्नीलाल साहू-मुरमुर, चंद्रभान बारमते-लाटा, मोहित केरकेट्टा-देवरीकला, राम कुमार यादव-अमारू, सांसद दीपक बैज एवं जनकराम वर्मा-टंगियामार, लालजीत सिंह राठिया-आमाडांड़। मरवाही से डॉ. ध्रुव कांग्रेस प्रत्याशी छत्तीसगढ़ के मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने डॉ. केके ध्रुव को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में कांग्रेस हाईकमान को भेजे गए चार नामों के पैनल में से उनका नाम फायनल किया गया है। डॉ. ध्रुव मरवाही के ब्लॉक मेडिकल आफिसर के पद पर कार्यरत थे।

close