मरवाही चुनाव-CM की दावेदारों से 1 टू 1 मुलाकात..पढ़िये रेस में यह नाम आगे,AICC लगाएगी अंतिम मुहर

BHASKAR MISHRA
5 Min Read

बिलासपुर—मरवाही विधानसभा उप चुनाव को लेकर क्षेत्र में महौल पूरी तरह से गरम है। संभावित प्रत्याशियों ने हाथ पांव मारना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में एक दिन पहले गुरूवार को कांग्रेस की तरफ से 9 संभावित प्रत्याशियों ने रायपुर पहुंचकर सीएम और पीसीसी प्रमुख के सामने अपनी बातों को रखा है। जानकारी मिल रही है कि पीसीसी प्रमुख और सीएम ने इशारा किया है कि प्रशिक्षण  शिविर के दौरान बूथ कार्यकर्ताओं के मतदान के आधार पर ही प्रत्याशी का नाम फायनल किया जाएगा। टिकट का एलान प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के साथ परामर्श के बाद ही किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                     मरवाही विधानसभा उप चुनाव में दावेदार लगातार हांथ पांव मार रहे है। इसी क्रम में गुरूवार को कांग्रेस के संभावित प्रत्याशियो में शामिल 9 लोग रायपुर पहुंच आला नेताओं से मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि सभी संभावित प्रत्याशियों ने् पहले पीसीसी प्रमुख और बाद में सीएम से मुलाकात कर अपनी बातों को पेश किया है। बताया जा रहा है कि उस दौरान सीएम और पीसीसी प्रमुख ने टिकट नहीं मिलने की सूरत में प्रत्येक संभावितों से दूसरे का नाम भी पूछा है।

सीएम और पीसीसी प्रमुख से मिले दावेदार

                सूत्र ने बताया कि सभी 9 संभावित प्रत्याशियों से सबसे पहले मोहन मरकाम सामुहिक और व्यक्तिगत तौर पर बातचीत की है। इसके बाद मोहन मरकाम के प्रयास से सभी संभावित प्रत्याशियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने सामुहिक और व्यक्तिगत स्तर पर बातों को रखने का मौका मिला।

             गुरूवार को सीएम और पीसीसी प्रमुख के सामने दावेदारी करने वालों में प्रमुख नाम अजीत सिंह श्याम, डॉ.के.के.ध्रुव, प्रमोद परस्ते, गुलाब सिंह राज ओमवती पेन्ड्रो, प्रताप भानु मरावी, बेचू अहिरे, ममता पैकरा, पवन नागवंश का प्रमुख है। 

                   बताते चलें कि पमुख दावेदारों में अजीत सिंह श्याम पूर्व संरपच है। बिलासपुर कांग्रेस जिला महामंत्री रह चुके है। डॉ.के.के.ध्रुव मरवाही में बीएमओ है। प्रमुख दावेदारों में से एक गुलाब राज विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस से दांव आजमा चुके है। प्रताप भानु मरवाही जनपद पंचायत सदस्य और बेचू अहिरे मरवाही ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

                    दावेदारों में से एक ममता पैकरा गौरेला जनपद अध्यक्ष है .पवन नागवंश गांव के पूर्व सरपंच की जिम्मेदारी निभा चुके है।

 किस पर लग सकता है दांव  और क्यों

                    सूत्रों की माने तो अजीत सिंह श्याम, डॉ.के.के.ध्रुव और गुलाब राज टिकट की रेस में क्रमश आगे चल रहे हैं। संगठन ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि टिकट वितरण के समय संगठन को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा स्थानीय व्यक्ति को महत्व दिया जाएगा। 

                 ऐसी सूरत में अजीत सिंह को टिकट मिलने की उम्मीद बढ़ जाती है। अन्दरखाने की माने तो संगठन और सरकार के दो बड़े नेता अजीत सिंह को टिकट देना चाहते हैं। लेकिन संगठन और सरकार के दो ऐसे भी नेता हैं जो चाहते हैं कि डॉ.के.के.ध्रुव को मरवाही से चुनाव लड़ाया जाए। जानकारी यह भी मिल रही है कि यदि दोनों में बात नहीं बनती है तो गुलाब राज को मैदान में उतारा जा सकता है। जिसकी संभावना फिलहाल नहीं दिखाई देती है।

प्रभारी पुनिया करेंगे फैसला

                      प्रदेश प्रभारी आज रायपुर पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि प्रत्याशियों के नाम को सीएम प्रभारी पुनिया के सामने रखेंगे। टिकट फायनल करने के दौरान पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। इसके बाद ही हाईकमान के निर्देश पर प्रत्याशी के नाम का एलान किया जाएगा।

बूथ कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम

        जानकारी देते चलें कि कुछ दिनों पहले ही जीपीएम में कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस दौरान संगठन के निर्देश पर बूथ कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी पसंद को लेकर मतदान भी किया था। बताया जा रहा है कि इस दौरान तीन प्रमुख नाम मजबूत प्रत्याशी के रूप में सामने आए है। इन्ही पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। 

close