अक्षय तृतीया सहित मई माह में पड़ेंगे ये कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार,देखें लिस्ट

Shri Mi
3 Min Read

मई 2022 व्रत एवं त्योहार: अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार साल का पंचवा माह 01 मई से दिन रविवार से शुरू हो रहा है। 1 मई को जहां श्रमिक दिवस और गुजरात स्थापना दिवस मनाया जाएगा, वहीं भारत में हिंदू कैलेंडर के वैशाख माह के शुक्ल पक्ष का प्रारंभ होगा, इस दिन प्रतिपदा तिथि रहेगी।मई माह में अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya), परशुराम जयंती, गंगा सप्तमी, सीता नवमी, मोहिनी एकादशी, नरसिंह जयंती, चंद्र ग्रहण, वैशाख पूर्णिमा, वृष संक्रांति जैसे व्रत एवं त्योहार आने वाले हैं। इसके साथ ही इस माह बुद्ध पूर्णिमा, अपरा एकादशी, मासिक शिवरात्रि, वट सावित्री व्रत, शनि जयंती (Shani Jayanti) भी पड़ने वाली है। आइये जानें मई माह के प्रमुख व्रतों एवं त्योहारों की सूची:-

Join Our WhatsApp Group Join Now

मई 2022 के व्रत एवं त्योहारों की सूची

01 मई, रविवार: सूर्य ग्रहण

02 मई, सोमवार: वैशाख माह, शुक्ल पक्ष प्रारंभ

03 मई, मंगलवार: अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती

04 मई, बुधवार: विनायक चतुर्थी

08 मई, रविवार: गंगा सप्तमी

10 मई, मंगलवार: सीता नवमी, जानकी जयंती

12 मई, गुरुवार: मोहिनी एकादशी व्रत

13 मई, शुक्रवार: प्रदोष व्रत

14 मई, शनिवार: नृसिंह चतुर्दशी व्रत

15 मई, रविवार: व्रत की पूर्णिमा

15 मई, रविवार: वैशाख पूर्णिमा, वृष संक्रांति

16 मई, सोमवार: बुद्ध पूर्णिमा, चंद्र ग्रहण

19 मई, गुरुवार: एकदंत संकष्टी चतुर्थी

22 मई, रविवार: मासिक कालाष्टमी व्रत

26 मई, गुरुवार: अपरा एकादशी

27 मई, शुक्रवार: प्रदोष व्रत

28 मई, शनिवार: मासिक शिवरात्रि

30 मई, सोमवार: ज्येष्ठ अमावस्या, वट सावित्री व्रत, शनि जयंती

31 मई, मंगलवार: चंद्र दर्शन

मई माह 2022 के शुभ मुहूर्त

विवाह शुभ मुहूर्त: 2 से 4, 9 से 20, 24 से 26 और 31 मई
मुण्डन शुभ मुहूर्त: 6, 18 और 26 मई
गृहारंभ शुभ मुहूर्त: 11, 12 और 13 मई
गृहप्रवेश शुभ मुहूर्त: 11, 12 और 26 मई

मई माह के मुख्य जयंती और दिवस

1 मई, रविवार: महाराष्ट्र, गुजरात स्थापना दिवस
3 मई, मंगलवार: अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस
8 मई, रविवार: विश्व रेडक्रास दिवस
16 मई, सोमवार: गुरु गोरखनाथ प्रगटन दिवस
22 मई, रविवार: राजा राममोहन राय जयंती
27 मई, शुक्रवार: पंडित जवाहरलाल नेहरू पुण्यतिथि
31 मई, मंगलवार: धूम्रपान निषेध तिथि

सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण: इस माह के पहले दिन 1 मई को साल का पहला सूर्य ग्रहण लग रहा है, जो 12:15 एएम से शुरु होगा। इस दिन वैशाख अमावस्या है। 16 मई को वैशाख पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण लगेगा, जो इस साल का पहला चंद्र ग्रहण होगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close