यूनिसेफ के कार्यक्रम में पहुंचे मेयर और आईजी.. बताया..सिर पर तीसरी लहर..रहना होगा सावधान

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—महापौर रामशरण यादव  और आईजी डांगी कोरोना महामारी के खिलाफ ‘रोको अऊ टोको’ अभियान में शिरकत किया। लोगों को मास्क पहनने के साथ सामाजिक दूरी पालन करने का संदेश भी दिया।
 
            यूनिसेफ और एमसीसीआर के संयुक्त तत्वावधान में बिलासपुर के 70 वार्डो में 3 महीने से ‘रोको अउ टोको’ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को विभिन्न महाविद्यालयों के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र और समाज सेवियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
 
              अभियान में शिरकत करने वाले लोग आम जनता से शहर की झुग्गी झोपड़ियों, चौक-चौराहों व वार्डों में जाकर वैक्सीन लगवाने, मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन करने के लिये निवेदन कर रहे हैं। मास्क नहीं लगाने वालों को टोका भी जा रहा है।
 
              अभियान में अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी व समाजसेवियों की जमकर सक्रियता है। बुधवार को महापौर रामशरण यादव और बिलासपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी भी शामिल हुए। दोनो अतिथियों ने सभी लोगों को आगाह किया कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए महामारी से बचने गाइडलाइन का पालन करें। पात्रता  और उपलब्धता के अनुसार कोविड वैक्सीन जरूर लगवायें।अभियान में शिरकत करने के दौरान मेयर और आईजी जमकर तारीफ की।
 
               यूनिसेफ के अभियान को एमसीसीआर  के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें जिला समन्वयक अभिषेक चौबे समेत स्वयंसेवक नेहा परिहार, हेमलता महिलांग, आकाश सोनी, मोइन खान, तरुण सोनी, करण साहू, अजय बंजारे, रोशनी साहू, पूजा वर्मा, आशिका घोरे, परदेसी धुरी, सरिता खैरवार, राहुल सिंह, मनीष, हर्ष शर्मा, दीक्षा चौबे, श्रेया तिवारी, कार्तिकी, दीक्षा तिवारी, तंजीम, रीना यादव, ज्योति, रानी, अमन सिंह, सुखडौल, आशिक मनु, नवीन, प्रीति रात्रे, रश्मि खान, ऐश्वर्या साहू, दिव्या कौशिक, सूरज साहू, आस्था शुक्ला ने शिरकत किया है।
close